Spread the love

आष्टा । प्रत्येक देशवासी के दिलो में राष्ट्रभक्ति से सराबोर करने,उनमें राष्ट्रीयता की भावना जगाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान को गति प्रदान करने कोठरी नगर परिषद द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई ।

राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वंदे मातरम के जय घोष के साथ हाथों में तिरंगा लहराते हुए कोठरी नगर में रैली निकाली गई। तिरंगा रैली में आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर अपने हाथों में तिरंगा थामे शामिल हुए।


आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने तिरंगा ध्वज लहराकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया और खुद भी उस यात्रा में शामिल हुए।

तिरंगा यात्रा में कोठरी नगर परिषद अध्यक्ष नगीना राधेश्याम दलपति, उपाध्यक्ष प्रीति युवराज सिंह, नायब तहसीलदार मुकेश सावले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेंद्र कुमार जाटव, जयप्रकाश मेवाड़ा पटवारी, शीतल नागर पटवारी ,पार्षद ललिता विजय सिंह,

सीमा मुकेश भिंडी, सीमा जितेन आजाद, रितु शिशुपाल, देवकरण बकोरिया, राजपाल खेरी, मदनलाल वर्मा, मनीषा दिनेश चौधरी, भाग्यश्री रितेश पटेल, सीमा जगदीश मचन, बबीता धर्म सिंह और कोठरी नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,

शासकीय कन्या हाई स्कूल, ग्रीन फील्ड स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं एवं नगर परिषद के कर्मचारी सहित नागरिक शामिल हुए । नगर के युवाओ,मातृ शक्ति और आंगनबाड़ी केंद्रों की टीम के साथ बैंड पर देश भक्ति गीतों की सुमधुर धुनों ने देश भक्ति का माहौल बना दिया ।

“आने वाला समय हम भारत वासियों का होगा – विधायक गोपाल सिंह

इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत कोई जमीन का टुकड़ा नही है ये जीता जागता राष्ट्र पुरुष है । आने वाला समय हम भारत वासियों का होगा

हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंग हमे भक्ती, शक्ति, वीरता और ऊर्जा प्रदान करते है । इसमें बना अशोक चक्र हमे निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है राष्ट्र भक्ती हमारे देश के प्रत्येक व्यक्ति में भरी हुई है। इस देश की वसुंधरा से हमे जीवन जीने का मंत्र मिलता है ।


इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कोठरी मंडल के अध्यक्ष रूपेश पटेल, ललित धारवां, रमेश पटेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य एम एल तिर्की, धर्म सिंह शक्ति, डालूराम कासन्या, राजकुमार पटेल, टिंकू खेरी, धनपाल वर्मा, अरविंद वर्मा, सहित कार्यालयनगर परिषद कोठरी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

You missed

error: Content is protected !!