Spread the love

आष्टा । मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल आष्टा में छात्र/छात्राओं के प्रतिनिधि चुनाव के परिणाम घोषित किये गये। कायर्क्रम की शुरुआत माॅ सरस्वति के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर की गई। कायर्क्रम मे छात्र/छात्राओं ने परिणाम के बाद संस्था के संचालकगण की उपस्थिति में घोषणा पत्र से अपने कार्य कि शपथ ली।

व सभी पदाधिकारी छात्र/छात्राओं को पद की शपथ के साथ-साथ उन्हे शिक्षकों द्वारा बेच और स्लेस भी लगाये गये। तथा सभी प्रतिनिधियों ने मतदान करने वाले सभी छात्र/छात्राओं को धन्यवाद दिया। बच्चो को अपने पद से संबंधित शिकायतो के निराकरण के लिये भरोसा दिलाया। इस अवसर पर संस्था के मागर्दशर्क श्री शंकर लाल परमार द्वारा बच्चो को चुनाव के बारे में जानकारी दी गई। तथा चुनाव के महत्व व राजनीति से संबंधित बाते बताई।

तथा सभी प्रतिनिधियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कायर्क्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमति करिश्मा चोपड़ा द्वारा किया गया। निवार्चन में अपनी जीत प्राप्त करने वाले उमीदवारों में हेड बाॅय- शुभम पथलासिया, हेड गर्ल- निलाक्षी सारसिया, स्पोटर्स मिनिस्टर (बोय)- आयर्न परमार, असि. स्पोटर्स मिनिस्टर (बोय)- जतिन घेंघट, स्पोटर्स मिनिस्टर (गर्ल)- मोनिका सिलोदिया, असि. स्पोटर्स मिनिस्टर (गर्ल)- गरिमा अजनेरिया,

डिसिप्लीन मिनिस्टर – टीना कुशवाहा, असि. डिसिप्लीन मिनिस्टर – आरव गोस्वामी, कल्चर मिनिस्टिर (बोय)- नैतिक विश्वकर्मा, असि. कल्चर मिनिस्टिर (बोय)- कुनाल सोनी, कल्चर मिनिस्टिर (गर्ल)- तनिषा सिलोदिया, असि. कल्चर मिनिस्टिर (गर्ल)- दिशा ठाकुर, असेम्बली मिनिस्टर-अजय कुशवाहा, असि. असेम्बली मिनिस्टर-कृष्णा मान्डोरिया शामिल थें।

संस्था के मागर्दशर्क श्री कुंवर लाल परमार, श्री शंकर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर, समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेंद्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चैरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवा, पंकज ठाकुर, जितेन्द्र पोरवाल, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चैपड़ा, अंजली चैरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना,ईशा जैन, इतिका चौहान, प्रियंका सारसिया, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि शिक्षक शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!