सीहोर/ आष्टा । आज 13 अगस्त को राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती उत्साह उमंग के साथ मनाई जायेगी। आज सीहोर एवं आष्टा में विशाल चल समारोह निकलेगा ।
सीहोर राठौर क्षत्रिय समाज के सतीश राठौर ने बताया कि राठौर क्षत्रिय समाज सीहोर द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास जयंती आज 13 अगस्त को मनाई जावेगी। इस अवसर पर समाज द्वारा राठौर धर्मशाला गंज सीहोर पर प्रात: 10:30 बजे झण्डावन्दन, एवं 11 बजे राष्ट्रवीर दुर्गादास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की जावेगी।
इसके पश्चात 11:30 बजे से दुर्गादास पार्क गंज से चल समारोह प्रारंभ होगा, जो कि दुर्गादास पार्क से ग्वालटोली चौराहा, राठौर मार्ग, शीतलामाता मंदिर चौराहा, आराकश मोहल्ला, मस्जिद चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, कोतवाली चौराह मेन रोड, बड़ा बाजार चौराहा, नमक चौराहा, लाल मस्जिद से वापस होता हुआ राम जनकी मंदिर पर महाआरती पश्चात प्रसादी वितरण के साथ समापन होगा। राठौर समाज ने सभी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
आष्टा में आज प्रातः गायत्री मंदिर से राष्ट्रवीर श्री दुर्गादास राठौर जयंती पर विशाल चल समारोह प्रातः 9 बजे निकलेगा जो परदेशीपुरा,बुधवारा,गल चौराहा से मानस भवन पहुचेगा यहा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। राठौर समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर एवं जुगलकिशोर राठौर ने आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो कर सफल बनाने की अपील की है।
“आज निकलेगी तिरंगा यात्रा”
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज प्रातः 10 बजे आष्टा नगर में अलीपुर में मार्टिनेट स्कूल ईदगाह रोड से एवं 10.30 बजे कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल से विद्यार्थियों की विशाल तिरंगा यात्राएं निकलेगी। विनीत त्रिवेदी एवं अजबसिंह राजपूत ने बताया की तिरंगा रैली में सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण भी शामिल होंगे