Spread the love

आष्टा । आज एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम मोरुखेड़ी निवासी रतनसिंह विश्वकर्मा का 27 वर्षीय पुत्र अरुण घर से खेत पर मोटर चालू करने का कह कर गया।

जब वो नही लोटा तो उसकी चाची मौके पर पहुची तो देखा खेत पर आम के पेड़ पर अरुण ने बिजली के बायर से गले मे फंदा डाल कर पेड़ से लटका था,चाची ने इसकी सूचना परिजनों को दी ग्रामीण मौके पर आये उसे तत्काल उतारा और 108 से आष्टा लाये

ड्यूटी डॉक्टर ने उसका परीक्षण किया और उसे मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। पुलिस ने बताया की आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

error: Content is protected !!