आष्टा। श्रावण मास में भगवान शंकर के प्रति अपनी आस्था को जागत करते हुए श्रद्धालुजन कावड़यात्रा लेकर पैदल भगवान का जलाभिषेक करने बड़ी संख्या में विभिन्न शिवालयों में पहुंच रहे है।
इसी कड़ी में नगर के श्री राधाकृष्ण मंदिर से लगभग 80 महिला-पुरूषों की कावड़यात्रा प्रारंभ हुई जो चार बत्ती चौराहा, गल चौराहा, बुधवारा, अस्पताल होते हुए संगम स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची। जहां भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद आरती सुभाष नामदेव के नेतृत्व में मुक्तिधाम के समीप नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में कावड़ायात्रा में शामिल सभी कावड़यात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर जितेन्द्र चौहान, राजेश उज्जैनिया, रवि नामदेव, मनीष डोंगरे, अशोक डोंगरे, अनिल डोंगरे, अंतिम बनवट आदि मौजूद थे।