Spread the love

आष्टा । मोहर्रम के जुलूस में दोस्त युवकों में कुछ कहासुनी हो गई हलका विवाद होता,मौके पर लोगो ने समझा दिया। लगा बात ठंडी हो गई। लेकिन ये गलतफहमी साबित हुई।

क्योकि उस दिन चुप हुए एक पक्ष के उक्त युवकों ने दूसरे दिन बड़ा ग्रुप बना कर विवाद हुए युवकों को सबक सीखने निकल पड़े,ओर अलीपुर ईदगाह मार्ग पर लंगापुरा से गई टोली ने दो युवकों को घेर कर बड़ी ही बेरहमी से मारा पीटा। इस मारपीट का आज सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है।


पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में

थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को थाना क्षेत्र में मोहर्रम त्योहार के दौरान गुण्डा गिर्दी कर त्यौहार का माहोल खराब करने वाले आरोपीयों के विरुध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार 18.07.24 को बुधवारा थाना आष्टा क्षेत्र में एक ही समुदाय के लोगो द्वारा मोहर्रम त्योहार के जुलुस के समय नाचने गाने के दौरान एक पक्ष का दुसरे पक्ष से कोहनी का टक्कर लगने पर से विवाद हो गया था । लेकिन दोनो पक्षो के द्वारा आपसी सुलाह हो गया था ।

अगले दिन दिनांक 19.07.24 को इदगाह कालोनी अलीपुर थाना पार्वती क्षेत्र में फरियादी को आरोपीगण के द्वारा बोला गया की अभी तो दो ही टांके आये है ओर भी आयेंगी इसी बाद से उत्तेजित होकर आरोपीगणो के द्वारा इदगाह के पास आकर फरियादी को रोककर थप्पड मुक्को व डण्डो से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई ।

मारपीट में आशिक निवासी डोराबाद एवं फारुख निवासी रोशनपुरा थाना पार्वती घायल हो गये। आशिक को ज्यादा चोट के कारण सीहोर रेफर किया गया है। उसके बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गये थे। उक्त मारपीट का सीसीटीव्ही वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहा था व महोल खराब होने की अशांका थी।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पार्वती पर अपराध क्रमांक 303/24 धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2) 3(5) बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । उक्त आरोपीगण की पतारसी हेतु थाना पार्वती पर विशेष टीम का गठन किया गया एवं सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर

आरोपीगण को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपीगण के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जाकर एस.डी.एम. कोर्ट में पेश किया जावेगा,एवं दो विधि विरुध्द बालक होने से दोनो के विरुध्द आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

आरोपीयो के नाम 1. दानिश पिता जाकिर जाति मुसलमान उम्र 19 वर्ष निवासी लंगापुरा 2. तोसिफ पिता पप्पु शाह जाति मुसलमान उम्र 20 निवासी लंगापुरा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि चिन्मय मिश्रा, सउनि अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्र.आर. जगदीश, प्र.आर. अम्भूनाथ पाण्डेय, प्र.आर. दिनेश सिसोदिया,

प्र.आर. अशोक वर्मा, प्र.आर. रामबाबु आर.राहल आर. राजकुमार, , आर. दुर्गाप्रसाद, आर. सचिन कालेन, आर. अभिषेक, आर. अजय खजुरिया, म.आर. रंजना सै. मानसिंह, सै. राजेन्द्र तथा थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

You missed

error: Content is protected !!