“कुबेरेश्वर धाम पर आयोजित कार्यक्रम के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं सहायक अधिकारी के रूप में लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी”
जिले के कुबेरेश्वर धाम पर आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी द्वारा अधिकारियों की कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं सहायक जिला अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। संशोधित आदेशानुसार एसडीएम श्री तन्मय की वर्मा सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत एवं संयुक्त कलेक्टर श्री नितिन टाले की कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगाई गई है। तहसीलदार श्रीमती नीलम परसेंडिया एवं संयुक्त कलेक्टर श्री आनंद सिंह राजावत की कथा स्थल पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह एवं तहसीलदार श्री श्याम नंदन चंदेले की भोजन व्यवस्था में ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार नायब तहसीलदार श्री धनजी मालवीय एवं तहसीलदार श्री अर्पित मेहता की मंदिर परिसर पर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार तहसीलदार श्री भरत नायक की कार्यक्रम स्थल पर एवं नायब तहसीलदार श्री सिद्धांत सिंघला एवं नायब तहसीलदार श्री मुकेश सांवले की मार्ग व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार अधीक्षक भू-अभिलेख श्री विजय सरठे की पार्किंग व्यवस्था के लिए तथा जिला योजना अधिकारी श्री हरिशंकर निम्जे एवं उपयंत्री श्री दिलीप राठौर की आटो पार्किंग के लिए ड्यूटी लगाई गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह तोमर की खोया पाया केंद्र पर एवं कार्यपालन यंत्री श्री अशोक पंथी की कथा स्थल तक मार्ग संचालन के लिए ड्यूटी लगाई गई है। सड़क विकास प्राधिकरण श्री यशवंत सक्सेना की आकस्मिक मार्ग संचालन व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई है।
नायब तहसीलदार सुश्री रिया जैन की सीहोर नगर व्यवस्था के लिए एवं नायब तहसीलदार श्री नवल किशोर कटारे की ग्राम गुडभेला मार्ग से इछावर मार्ग तक कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। जिला शहरी विकास अभिकरण श्री विनोद कुमार प्रजापति की साफ-सफाई व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। संभागीय प्रबंधक श्रीमती सोनल सिन्हा की फंदा टोल से आष्टा तक मार्ग व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है।
“मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज ससंघ से राजधानी में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की”
संत शिरोमणि आचार्य भगवंत श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के परम शिष्य, विद्योदय जैन युवा महासंघ के ऊर्जा श्रोत, विद्या शिरोमणि आचार्य भगवंत 108 श्री समयसागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती पनागर नगर गौरव मुनिश्री 108 निष्पक्ष सागर जी महाराज, मुनिश्री निष्प्रहसागर जी महाराज, मुनिश्री निष्कंपसागर जी महाराज एवं मुनिश्री निष्कामसागर जी महाराज ससंघ से राजधानी के चौक मंदिर के समीप धर्मशाला में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज ससंघ से भेंट करने वालों में समाज के संरक्षक धनरुपमल जैन, मनोज जैन, अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल, सुरेंद्र जैन, नरेन्द्र गंगवाल, मनीष पोरवाल, मनोज सेठी गोपी, अलीपुर चंद्र प्रभु मंदिर व्यवस्था समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, चातुर्मास समिति अध्यक्ष संदीप जैन नीलबड़, आशीष जैन,इंद्र जैन, विपिन जैन,सौरभ जैन, राहुल जैन, अनिल जैन, अशोक जैन श्री मोड़,कोमल जैन, रमेशचंद जैन अकोदिया, संदीप जैन चायघर सहित काफी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
“आज भाजपा सांसद आलोक शर्मा का कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह”
भोपाल सीहोर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा सांसद आलोक शर्मा सोमवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त के साथ ही कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह करने के लिए सीहोर आ रहे हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर 12 बजे क्रिसेंट ग्रीन गार्डन कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे सीहोर विधायक सुदेश राय द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सीहोर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता बंधुओ से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हो
“नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर पहुंचे कुबेरेश्वरधाम, सीएमओ ने तैनात किया अमला”
जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आठ दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने अमले को ड्यूटी पर तैनात किया है। भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा से नपाध्यक्ष श्री राठौर ने सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित सहित अन्य पार्षदों की उपस्थिति में भेंट की और पंडित श्री मिश्रा के साथ तैयारियों का जायजा लिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका सीहोर की ओर से करीब तीन दर्जन से अधिक सफाई मित्रों को यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के कार्य के लिए लगाया गया है, इसके अलावा चार पानी के टैंकर, फायर बिग्रेड, कचरा गाड़ी आदि की व्यवस्था भी की गई है। नगर पालिका अमले के द्वारा नियमित रूप से साफ सफाई कराई जा रही है. इसके अलावा भव्य आयोजन के लिए पेयजल और सफाई के विशेष इंतजाम आगे भी पूरी तरह किए जाऐंगे, जहां पर भी आवश्यकता होगी। वह बेहतर इंतजाम की व्यवस्था की जाएगी