Spread the love

आष्टा । पूरे नगर में अगर निगाहे घुमाई जाये तो संभवतः ऐसा कोई मार्ग,गली,सड़क,क्षेत्र नजर नही आयेगा जो अपने मूल स्वरूप में हो,वहां कोई अतिक्रमण नही हो। इससे हर आम और खास पीड़ित दुखी है लेकिन उसकी पीड़ा दुख कोई भी नही सुनता है।

गत दिवस आने वाले त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एक बार फिर रोड पर अतिक्रमण,निर्माण सामग्री रोड पर पड़े होने,आदि की शिकायतें हुई,जुलूस मार्ग से इन्हें हटाने का मुद्दा उठाया गया। प्रशासन ने नपा को उक्त समस्या के निदान के निर्देश दिये। आज लिये निर्णय को लेकर पुलिस प्रशासन,नपा का अतिक्रमण दस्ता एक्शन में आया।

पूरा अमला पुराने बस स्टैंड पहुचा।ओर मस्जिद के बहार सड़को पर लगी दुकानों को हटवाया । सीएमओ राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताता की आज पुराना थाना भवन रोड पुरानी शब्जी मंडी से पुराने बस स्टेंड तक रोड पर रखी सामग्री हटवाई।

इसके बाद चौड़ा चौड़ा नजर आया। यहा सड़को पर से दुकानों की रखी सामग्री हटवाई गई। पुराना बस स्टैंड पर नपा
अमले ने 3 फ्रुड की दुकानें, एक गुमटी,2 ठेले हतवाले तथा अन्य दुकानों को चेतावनी दी गई है।

अभियान के दौरान टीआई रविन्द्र यादव,सीएमओ राजेश सक्सेना,पुलिस,यातायात के जवान,नपा का अतिक्रमण दस्ता सादल बल के उपस्तिथ रहा।

error: Content is protected !!