कांग्रेस नेता मिलेंगे किसानों से,गायत्री मन्दिर से निकलेगी इस्कॉन की रथयात्रा
“प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा गेल इंडिया के विरोध कर रहे किसानों से मुलाकात करेंगे”
कल दिनांक 14 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आष्टा विधानसभा के ग्राम बागैर,बापचा, भंवरी, अरनिया दाउत में दोपहर 1:00 पहुंच कर गेल इंडिया के एथेन क्रैकर प्लांट का विरोध कर रहे किसानों से चर्चा कर उनकी समस्या जानेंगे ।
पूर्व में उक्त ग्रामों के लोगों ने गेल इंडिया के विरोध में अनुविभागीय अधिकारी को अपना ज्ञापन भी दिया था और जब से ही उक्त ग्राम एवं आसपास के क्षेत्र के लोग गेल इंडिया प्लांट के विरोध में सक्रिय रूप से शामिल है जीतू पटवारी एवं सज्जन वर्मा के साथ
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, केलाश परमार, हरपाल ठाकुर, शैलेंद्र पटेल, कमल सिंह चौहान, गुलाब बाई ठाकुर, सहित वरिष्ट कांग्रेस नेता साथ रहेंगे ।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने निवेदन किया है कि उक्त जन संवाद कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर अपनी बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह जी वर्मा के समक्ष रखे ।
जिससे कांग्रेस पार्टी भी उनकी बातो को सरकार के पास रख कर समस्या का हल निकालने में किसानों की मदद कर पाये । कार्यक्रम मै सभी किसान भाई अपनी मांगों को विस्तृत रूप से रखे
ताकि उनकी मांग के पूरी हो उक्त कार्यक्रम मैं भाग लेने की अपील ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू सहित सभी किसानों के समर्थक लोगो ने की हे ।
“कल निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, नगर में पहली बार इस्कान द्वारा रथयात्रा, उज्जैन से प्रभु पहुंचे आष्टा, सांसद, विधायक होंगे शामिल”
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ द्वारा आष्टा नगर के इतिहास में पहली बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा नगर में निकाली जाएगी।
आष्टा इस्कान सेंटर के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया की जगन्नाथपुरी में रथयात्रा उत्सव शुरू होने के बाद से देशभर में यात्राओं का दौर जारी है जिसमे आष्टा नगर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए हम प्रयासरत थे और सबके सहयोग से यात्रा निकाली जा रही है।
रथयात्रा गायत्री मंदिर से रविवार 14 जुलाई को दोपहर 1 बजे प्रारंभ होगी जो भोपाल नाका से कन्नौद रोड होते हुए कालोनी चौराहे पहुंचेगी जहां समापन होगा। यात्रा के समापन के पश्चात भगवान की आरती होगी उसके बाद प्रसादी वितरण किया जायेगा।
यात्रा में विशेष रूप से रथ उज्जैन से आएगा जिसमे भगवान जगन्नाथ जी विराजमान होंगे और रथ को भक्तो द्वारा खींचा जायेगा। इस यात्रा में देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र से
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुवार रायसिंह मेवाडा सहित कई जनप्रतिनिधि सम्मलित होंगे। वही विशेष रूप से उज्जैन इस्कान के प्रमुख सहित प्रभु जी भी सम्मलीत होंगे।