“सिविल अस्पताल आष्टा को मिली एक ओर सौगात,विधायक ने किया मुस्कान ओपीडी का शुभारम्भ,अब 1 से 15 साल के बच्चों की यहा होगी विशेष जांच”
आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के प्रयासों से सिविल अस्पताल में लगातार सुविधाओ में वृध्दि हो रही है। आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अस्पताल आने वाले 1 से 15 साल तक के बच्चों की विशेष जांच एवं उपचार की सुविधा को लेकर मुस्कान ओपीडी का फीता काट कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति स्वाति उपाध्याय,बीएमओ डॉ जीडी सोनी सहित सभी डॉक्टर्स,स्टॉफ, पत्रकार आदि उपस्तिथ रहे। मुस्कान ओपीडी का शुभारम्भ अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चित्रा सोनी ने इसमें बच्चों को क्या क्या सुविधाए दी जायेगी, माताओं को क्या जानकारियां दी जायेगी, इस कक्ष में टीकाकरण कब कब होगा आदि की विस्तार से विधायक को जानकारी दी।
मुस्कान ओपीडी में गंभीर रूप के आये बच्चों को उपचार के बाद PICU वार्ड, शिशु वार्ड में भर्ती किया जाएगा एवम अति गंभीर मरिजो को प्राथमिक उपचार के बाद ज़िले में रेफ़र किया जाएगा । इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा अपने मिलने वाले वेतन की राशि मे से डायलेसिस इकाई में भर्ती मरीजो के लिए एक स्मार्ट टीवी दान में दी गई ।
उक्त टी वी का भी बटन दबा कर शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर विधायक ने भर्ती मरीजो से उनके स्वस्थ की जानकारी ली गई और मरीज़ को किसी भी प्रकार की परेशानी न हों इसलिये अवश्यक निर्देश भी दिये गये ।
इस शुभारंभ कार्यक्रम में बीएमओ डॉ जीडी सोनी आष्टा द्वारा पधारे विधायक जी एवं अनुविभागीय अधिकारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में तहसीलदार आष्टा, समस्त पत्रकार बंधु के साथ साथ अस्पताल के समस्त चिकित्सक और स्टाफ़ आदि उपस्थित रहे ।
“पूज्य साध्वी किरण बाला जी आदि ठाणा 5 का चातुर्मास हेतु हुआ मंगल प्रवेश, साढ़े सोलह किलोमीटर का विहार कर पधारे आष्टा”
चार महीने तक जिनवाणी की बरसात होगी। चातुर्मास के दौरान अधिक से अधिक धर्म – आराधना करें और उपवास के तेले की लड़ी अर्थात तीन उपवास एवं आयंबिल की तपस्या का भाव बनाए।हमारा यही प्रयास रहेगा कि जिनवाणी श्रवण अधिक से अधिक लोग करें।
उक्त बातें नगर के श्री महावीर भवन स्थानक में चातुर्मास हेतु साढ़े सोलह किलोमीटर का मंगल विहार कर पधारी पूज्य महासती किरण बाला जी महाराज साहब ने नगर प्रवेश के पश्चात आशीष वचन देते हुए कहीं। आपने णमोकार महामंत्र सुनाते हुए कहा कि चातुर्मास आया है, साध्वियों को बुलवाया है।हम सभी जिनवाणी को नहीं छोड़ेंगे,सब सुनने को दौड़ेंगे …।
त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की,थांदला के नंदन की जय बोलो जिनेंद्र मुनिश्री की,गुरुणी मैय्या की जय हो, आनंद ऋषि जी की जय हो। साढ़े सोलह किलोमीटर का मंगल विहार आज साध्वी संघ ने किया।पूज्य महासती श्री किरणबाला जी, स्वाध्याय प्रेमी पूज्य महासती शीतल जी, तत्व जिज्ञासु पूज्य महासती रेणु प्रभा जी, सेवाभावी पूज्य महासती अनंत गुणा जी एवं पूज्य महासती कृतज्ञा जी ठाणा – 5 का बुधवार को कन्नौद मिर्जी से विहार कर महावीर भवन स्थानक आष्टा पधारे ।इस अवसर पर श्राविका संघ अध्यक्ष श्रीमती साधना आनंद रांका ने भजन आज हमारी कुटिया में आप पधारे स्वागतम …वंदन करते हैं -अभिनंदन करते हैं। श्रीमती प्रतिभा विनय देशलहरा ने भजन के माध्यम से कहा पावन हुई है नगरी गुरुणी आपके आगमन से। श्रीमती रुचि शैलेष रांका ने भजन संयम साधना की ज्योति जगाना है , चातुर्मास के दौरान …। श्री श्वेतांबर जैन श्रीसंघ अध्यक्ष पवन सुराणा एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती डाक्टर मीना सिंगी ने भी संबोधित कर अधिक से अधिक धर्म लाभ लेने का आग्रह किया।विहार सेवा का लाभ वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ एवं अणु मित्र मंडल आष्टा ने लिया।श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष लोकेंद्र बनवट ने संचालन किया।
5 दिन तक 12 घंटे का अखंड णमोकार महामंत्र का जाप होगा
श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ अध्यक्ष लोकेंद्र बनवट, श्राविका संघ अध्यक्ष श्रीमती साधना रांका एवं अणु मित्र मंडल अध्यक्ष कुलदीप बनवट ने बताया कि पूज्य महासती किरण बाला जी आदि ठाणा 5 के पावन सानिध्य में गुरुवार 11 जुलाई से सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे का अखंड णमोकार महामंत्र का जाप श्रावक -श्राविकाएं कम से कम एक घंटा और अधिक उनकी अनुकूलता अनुसार 15 जुलाई तक करेंगे।
छपते छपते….
आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित की गई शांति समिति की बैठक। मोहर्रम एवं अषाढ़ श्रावण में आने वाले त्योहारों को लेकर हुई चर्चा