Spread the love

आष्टा । वन परिक्षेत्र आष्‍टा में प्रभारी रेंजर छगन सिंह भिलाला द्वारा डीएफओ एम एस डाबर एवं एसडीओ राजेश शर्मा के निर्देशन पर अवैध परिवहन हेतु संदेनशील मार्गो पर नियमित गश्‍ती कार्य किया जा रहा है ।

जिसमें मुखबिर से सूचना प्राप्‍त होने पर टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहूंच कर कार्यवाही की जाती है, जिससे सागौन का अवैध परिवहन करने वाले अपराधियों पर लगाम कसी हुई है एवं उनके हाथों में केवल हताश ओर निराना ही हाथ लग रही है ।

सोमवार की रात्रि को भी वन विभाग की टीम जब गश्‍ती कार्य रही थी तभी प्रभारी रेंजर छगन सिंह भिलाला को मुखबिर से अवैध परिवहन की सूचना प्राप्‍त हुई, उनके द्वारा तुरंत ही अपनी टीम को मौके पर पहूंचने को कहा गया, जिसमें टीम द्वारा ग्राम खाचरोद बिजली घर के पास घेराबंदी करके एक मारूती ओमनी वेन को मय सागौन लकडी के जप्‍त किया गया ।

प्रभारी रेंजर छगन सिंह भिलाला द्वारा बताया गया कि अवैध परिवहन प्रकरण में एक मारूती ओमनी वेन क्रमांक एमपी09बीए7106 सहित सागौन चरपट लकडी 24 नग 0.329 घमी जिसकी कुल अनुमानित कीमत 100792 रूपये की जप्‍ती कार्यवाही की गयी, जिसमें अज्ञात आरोपी के खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42206/03 दिनांक 08-07-2024 पंजीबध्‍द किया गया ।

विभाग को मिली इस सफलाता में प्रभारी रेंजर छगन सिंह भिलाला, डिप्‍टी रेंजर रंजना भालसे, वनरक्षक दीपेश राठौर, कपिल यादव, बहादूर सिंह ठाकुर, चंचल चंदेल, जितेन्द्र ठाकुर, फैसल बर्नी, विजय कुमार वर्मा, स्‍थयी कर्मी ओमप्रकाश मेवाड़ा, दशरथ सिंह ठाकुर, दरियान, रामसिंह, शरीक खाँ की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही ।

You missed

error: Content is protected !!