Spread the love

“स्वछता प्लाग रन-स्वच्छता की दौड़,नपा का पूरा अमला निकला सड़क पर,दिया संदेश”

भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत निकाय आष्टा में 9 जुलाई को विशेष प्लाग रन अभियान चलाया गया और शहर वासियों को यह संदेश दिया गया कि वह अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें एवं शहर को नंबर वन लाने में मदद करें

स्वच्छता प्लाग रन में नगर पालिका अध्यक्ष हेम कुंवर /राय सिंह मेवाडा एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्री राय सिंह मेवाड़ा जी उपाध्यक्ष श्री सिद्दिका बी/भुरू भाई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश सक्सेना एवम सहयोगी संस्था एवीएस कंसलटेंसी की टीम सहायक यंत्री आकाश गुएतर उप यंत्री प्रमोद कुमार साहू, अनिल धुर्वे, आदित्य तलनीकर साथ ही जन प्रतिनिधि डॉ सलीम खान,कमलेश जैन, डॉ राजकुमार मालवीय, हिफजुर्रहमान भैया मिया, राशेदा अनवर हुसैन,

मेहमूद अंसारी, आरती सुभाष नामदेव, शेख रइस, नूर जहां अतिक कुरेशी, जाहिद खान गुड्डू, अनिता कालू भट्ट, तारा कटारिया तेज सिंह राठौर, रवि शर्मा, अंजनी चोरसिया लता तेजपाल मुकाती, एवं समस्त नगर पालिका स्टाफ एवं स्वच्छता निरीक्षक विनोद सांगते समस्त दरोगा और समस्त सफाई कर्मचारी एवं नागरिक जन ने प्लाग रन में भाग लिया और स्वच्छता प्लाग रन कार्यक्रम को सफल बनाया

“स्वयं का विवेक जाग्रत किये बिना कल्याण असम्भव– संजय भैया जी”

श्री नेमिनाथ जिन मंदिर में चल रही धर्म सभा के दौरान ब्रम्हचारी संजय भैया ने कहा कि
स्वयं का विवेक जाग्रत किये बिना व्यक्ति का कल्याण असम्भव है । उन्होंने बताया कि प्रथमानुयोग पड़ने से धर्म के प्रति श्रद्धा बनती है छोटे छोटे दृष्टांत से हम धर्म के प्रति लो लगा सकते है । संसारी जीव समझ नही पाता कि हमारा वैभव कितना है । हमारे अंदर कितनी शक्ति विद्यमान है । जिसके पास स्वयं का अंदर का ज्ञान नही है उनके लिए शास्त्र भी कुछ करने वाले नही है ।
स्वयं का विवेक जाग्रत किये बिना कल्याण असम्भव है । चाहे कितने ही शास्त्र पढ लो बिना विवेक बुद्धि के कुछ भी नही होता । केवल शास्त्र को प्रतिदिन अर्घ्य चढ़ाने से कुछ नही होगा । जब तक हम उन्हें विवेक पूर्वक अध्ययन नही करते ।


ज्ञान का फल क्या है,ज्ञान का फल हित की प्राप्ति ओर अहित का परिहार जिससे होता हो वही सच्चे ज्ञान का फल है । आकुलता मोक्ष में नही है हमे मोक्ष मार्ग में ही लगे रहना चाहिए । हम प्रतिदिन मन्दिर आते है, पूजा पाठ करते है, अज्ञानी प्राणी आर्त ध्यान में निरन्तर लगा रहता है वे मुड़ जीव कहलाते है वे इस लोक में ओर परलोक में अपने हित को प्राप्त नही कर पाते है ।तत्वार्थ सूत्र ग्रन्थ में बताया गया है कि धर्म ध्यान और शुक्ल ध्यान मोक्ष के कारण है,
ओर शुरू के दो ध्यान आर्त ध्यान और रौद्र ध्यान संसार के कारण है । जिसकी बुद्धि और ध्यान अच्छा होगा वह इन दोनों ध्यान से बचने का प्रयास करते है । जो जीव शांति से जीवन यापन कर रहा है वो धर्म ध्यान में लगा रहता है ।

“भागवत महापुराण का आज दूसरा दिन.. आनन्द धाम पर,मौसी के घर पधारे भगवान जगन्नाथ जी”

भगवान श्री जगन्नाथ जी के अपनी मौसी के यहा पधारने पर भगवान जगन्नाथ नई की मौसी के घर “आनंद धाम” पर संगीत मय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। कथा का आज दुसरा दिन है। द्वितीय दिवस पर कथा व्यास पंडित कन्हैया लाल शर्मा भागवत भूषण ने श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के दौरान ध्रुव जी के चरित्र एवं भक्त प्रहलाद,राजा जड़ भरत के चरित्र की विस्तार से कथा सुनाई।कथा के दौरान भक्ति के लक्षण, संतों का प्रेम, भागवत सत्संग से क्या लाभ है आदि को लेकर विस्तार से बताया ।

इस अवसर पर कथा श्रवण करने निलेश शर्मा एडवोकेट पत्रकार, संजीव दीक्षित, सुरेश पांचाल, दिलीप सांवरिया, महेंद्र गुड्डू शर्मा,रानू मृत्युंजय शर्मा, शिव श्री वादी, राधेश्याम नायक,बृजमोहन सोनी, क्षमा शर्मा,राधा शर्मा,रमा गजेंद्र शर्मा, अनुराग शर्मा, रानी सोनी भुवनेश्वरी शर्मा, सनातन देव शर्मा, धाता शर्मा आदि भक्तगण उपस्थित रहे। धर्माधिकारी श्री गजेंद्र शर्मा ने बताया कि आनन्द धाम पर 8 जुलाई 2024 से 14 जुलाई 2024 तक दोपहर में
2 बजे से शाम 5 बजे तक पंडित भवानी शंकर शर्मा के निवास आनंद धाम आष्टा पर कथा का आयोजन किया गया है।

“11 जुलाई को मनाया जावेगा
विश्व जनसंख्या दिवस”

आष्टा के सिविल अस्पताल मे विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जायेगा। कार्यक्रम में आम जनता को छोटे परिवार के महत्व एवं परिवार कल्याण के साधनों के बारे मे जानकारी दी जायेगी एवं जनजागृति रैली व संगोष्ठी का आयोजन किया जावेगा । मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी श्री जी डी सोनी ने बताया की 11 जुलाई से 11अगस्त तक पुरे माह जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जायेगा ।

जिसमे दो बच्चों के बीच में अंतर रखने के लिए परिवार कल्याण के अस्थायी साधनों जैसे महिलाओ के खाने वाली गर्भनिरोधक गोलियों,माला एन, छाया व अंतरा इंजेक्शन तथा कॉपर टी आदी परिवार कल्याण की जानकारी दी जाएगी । पुरुषो को गर्भ निरोधक साधन कंडोम का उपयोग हेतु सलाह दी जाएगी । प्रति बुधवार को सिविल अस्पताल आष्टा व जावर में नसबंदी केम्प का आयोजन किया जावेगा । जिसमे छोटे परिवार के महत्व को सार्थक करते हुए महिलाओ व पुरषों के नसबंदी आप्रेसन भी किये जावेगे । इस कार्यक्रम में विकास खंड के ग्रामो में प्रचार प्रसार हेतु आशा कार्यकर्ता,एएनएम,सीएचओ व समस्त सुपरवाइजरो को मीटिंग लेकर कार्यक्रम के महत्व को भी बताया गया है ।

“टिकोन वाले बाबा का सम्मान कर लिया आशीर्वाद”

गृहप्रवेश समारोह में पधारे टिकोन वाले बाबा के नाम से समूचे प्रदेश में प्रसिद्ध संतश्री का कॉलोनी चौराहा पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में भव्य स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। टिकोन वाले बाबा साहब ने अपने भक्तों का स्वागत सम्मान स्वीकार करते हुए कहा कि आष्टा नगर सचमुच में आस्था नगर है यह आस्थावान नगरी समरसता, सद्भाव व आस्था से सराबोर नगरी है।

इस अवसर पर पार्षद रवि शर्मा, सुदीप जायसवाल, नीलेश खंडेलवाल, बसंत पाठक, मोहनबाबू शर्मा, डॉ. कैलाश शर्मा, बब्लू शर्मा, आनंद गोस्वामी, संदीप सोनी सहित अन्य भक्तगण मौजूद थे। संतश्री का स्वागत चल समारोह नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के निज कार्यालय से प्रारंभ हुआ जो गुजराती स्वीट्स कन्नौद रोड़, कॉलोनी चौराहा स्थित प्रशांत शर्मा के नवीन गृहप्रवेश समारोह में सम्मलित होकर चल समारोह का समापन हुआ।

“आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक कल बुधवार को”

शांति समिति की बैठक बुधवार 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। थाना आष्टा की शांति समिति की बैठक का आयोजन जनपद पंचायत सभा कक्ष में किया गया है। आगामी त्यौहार मोहर्रम,सावन सोमवार को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई है ।सभी वरिष्ठ नागरिक,पत्रकार गण,सामाजिक प्रमुख, कार्यक्रम प्रमुख सादर आमंत्रित।

“आष्टा में होगा मुनि श्री निष्पक्ष सागर जी महाराज का चातुर्मास
प्रतिनधि मण्डल ने मुनि संघ को विदिशा पहुच कर किया श्रीफल भेंट लिया आशीर्वाद”

चातुर्मास प्रारम्भ होने को कुछ ही दिन शेष है ऐसे में दिगम्बर जैन मुनि एवं आर्यिका संघ के चातुर्मास स्थान पर पहुचने के लिए सभी के निरन्तर विहार चल रहे है विगत दो माह से दिगम्बर जैन समाज के सेकड़ो की संख्या में श्रावक श्राविकाएं बार बार कुंडलपुर पहुच कर आष्टा चातुर्मास हेतु आचार्य श्री के चरणों मे निवेदन कर रहे थे समाज जनो की विनती को स्वीकारते हुए नवाचार्य श्री समय सागर जी महाराज के आशीर्वाद से समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य परम् पूज्य मुनि श्री निष्पक्ष सागर जी महाराज ससंघ चार मुनि राजो का चातुर्मास आष्टा के लिए आदेश प्राप्त हुआ है खबर प्राप्त होते ही समाज मे खुशी की लहर व्याप्त है


पूज्य श्री का आष्टा के लिए निरन्तर विहार चल रहा है जल्द ही मुनि संघ का नगर आगमन होगा।
समाज के प्रमुख जनो ने विदिशा पहुच कर मुनि श्री से आगामी विहार एवं चातुर्मास स्थापना को लेकर चर्चा की एवं आशीर्वाद प्राप्त किया
प्रतिनिधि मंडल में समाज के पूर्व अध्यक्ष पवन जैन पूर्व महामन्त्री मुकेश बड़जात्या, सुरेंद्र जैन,अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल, महामन्त्री कैलाश जैन,कोषाध्यक्ष निर्मल जैन, संगठन मंत्री मुकेश जैन आदि लोग शामिल थे

error: Content is protected !!