Spread the love

“जिले में 50 हजार से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य..
कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश,हर पौधरोपण का फोटो वायुदूत मोबाइल एप में अपलोड करना जरूरी”

पर्यावरण दिवस से प्रारंभ हुए एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत जिले में 15 जुलाई तक पौधरोपण किया जाएगा। इस अभियान के तहत जिले में अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान से जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को जोड़कर पर्यावरण संरक्षण और धरती को बचाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान को सफल बनाएं।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जहां पर पौधरोपण के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं वहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पौधरोपण से पहले पौधारोपण करने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर वायुदूत ऐप डाउनलोड कराएं तथा पौधारोपण के पश्चात एप पर फोटो अपलोड कराएं।


वीसी में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले में 50 हजार से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। हर विभाग को पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 50 पौधे तथा प्रत्येक नगर पालिका/परिषद को 500 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग को 5000 पौधे, जन अभियान परिषद को 10 हजार पौधे, नेहरू युवा केन्द्र को 5000 पौधे, जिला शिक्षा केन्द्र को 5000 पौधे, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को 5000 पौधरोपण सहित अन्य विभागों को भी लक्ष्य दिया गया है।

“वायुदूत एप पर ऐसे पंजीयन करें, मोबाइल नंबर से होगा लॉगिन”

वायुदूत एप डाउनलोड करें। हिंदी या इंग्लिश भाषा का चयन करें। नागरिक लॉगिन पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगिन करें। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर वेरीफाई करें तथा पंजीयन करें। वेरिफिकेशन उपरांत”नया वृक्षारोपण” पर क्लिक करें। उपलब्ध सूची में से पौधों की प्रजाति का चयन करें रोपित प्रजाति उपलब्ध न होने पर ÞOthersß पर क्लिक करें तथा रोपित की जाने वाली प्रजाति का नाम अंकित करें। पौधों की संख्या लिखें। रोपित पौधे का फोटो एप के माध्यम से अपलोड करें।

पौधरोपण स्थल की जानकारी देने के लिए “प्लांटेशन साइट इंफॉर्मेशन”में लिखें। रोपित वृक्ष की फोटोग्राफ पुनः देखने एवं 30 दिनों के पश्चात दूसरा फोटोग्राफ अपलोड करने के लिए “वृक्षारोपण प्रगति” ¼Second Photo Capture½ पर क्लिक करें। एप के माध्यम से द्वितीय फोटोग्राफ अपलोड करने के उपरांत एप से सहभागिता प्रमाण-पत्र डाउनलोड करें।

“मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में किया गया अनुदान राशि का अंतरण,विभिन्न योजनाओं के जिले के कुल 570395 हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गई 70 करोड़ 20 लाख 29 हजार 820 रूपये की अनुदान राशि”

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की इस वर्ष की प्रथम किश्त, लाड़ली बहना योजना, 450 रुपये गैस सिलेंडर रीफिल योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की अनुदान राशि का अंतरण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण जिलेभर में जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों, नागरिकों तथा हितग्राहियों द्वारा देखा गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 8100000 किसानों के खाते 1630 करोड़ रूपये से अधिक, लाड़ली बहना योजना की 12900000 बहनों के खाते में 1574 करोड़ से अधिक, 450 रूपये गैस सिलेंडर रीफिल योजना के 2400000 हितग्राहियों के खाते में 41 करोड़ से अधिक एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 5500000 हितग्राहियों के खाते में 330 करोड़ रूपये से अधिक की राशि का अंतरण किया गया। जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं हितग्राही कार्यक्रम वर्चुअल शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा सीहोर जिले के मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 162240 किसानो के खाते मे 32 करोड़ 44 लाख 80 हजार रूपये, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 113472 हितग्राहियों के खाते में 6 करोड़ 80 लाख 68 हजार 200 रूपये, 450 रूपये गैस सिलेंडर रीफिल योजना के 47157 हितग्राहियों के खाते में 67 लाख 10 हजार 120 रूपये, लाड़ली बहना योजना की 247526 बहनो के खाते में 30 करोड़ 27 लाख 71 हजार 500 रूपयें की अनुदान राशी सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई

“परिवार कल्याण की अस्थायी सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ताओं को किया गया पुरस्कृत”

विश्व जनसंख्या स्थिरता माह (11 जुलाई से 11 अगस्त) के तहत वर्ष 2023-2024 में परिवार कल्याण अस्थायी सेवाओं, अंतरा इंजेक्टेबल, ईएसबी-1 एवं ईएसबी-2 सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं तथा अंतरा सेवाएं प्रदान करने के लिए सीएचओ को इछावर में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले को भारत सरकार द्वारा परिवार विकास कार्यक्रम मिशन में शामिल किया गया है। जिसके अंतर्गत भारत सरकार के लक्ष्य अनुसार जिले की प्रजनन दर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें परिवार कल्याण अस्थायी सेवाओं की महती भूमिका है।

जनसंख्या स्थिरता माह-2024 के अंतर्गत लक्षित वर्ष 2023-2024 में अंतरा इंजेक्टेबल सेवाएं प्रदान करने के लिए सीएचओ हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर गोलूखेडी सुश्री पुष्पा मालवीय को प्रथम पुरस्कार, एसडब्ल्यूसी (हरसपुर) सुश्री पूनम भलावी को द्वित्तीय पुरस्कार तथा एचडब्ल्यूसी ढाबला माता सीएचओ कृष्णा परमार को तृतीय पुरस्कार को प्रदान किया गया। ईएसबी-1, ईएसबी-2 सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आशा कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री (कुशलपुरा) को प्रथम पुरस्कार, श्रीमती रानू (अमलाहा) को द्वित्तीय पुरस्कार, श्रीमती चिंता (खैरी) को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंतरा इंजेक्टेबल प्रोत्साहन के लिए आशा कार्यकर्ता श्रीमती सपना (भाउखेडी) को प्रथम, श्रीमती मणी बाई (जामली) को द्वित्तीय तथा श्रीमती रेखा बाई (इमली पठार) को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया

“सी.एम. हेल्पलाइन में उत्कृष्ट ग्रेडिंग पाने वाले निकायों को नगरीय विकास आयुक्त ने जारी किए प्रशंसा-पत्र,आष्टा, सीहोर,कोठरी को मिला प्रशंसा पत्र”

आयुक्त, नगरीय विकास एवं आवास श्री भरत यादव ने सी.एम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट ग्रेडिंग पाने वाले निकायों को प्रशंसा-पत्र जारी किए हैं। श्री यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निकायों के अधिकारियों से कहा है कि वे भविष्य में भी इसी तरह निष्ठा और समर्पण से कार्य करते रहें। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 90 प्रतिशत अंक पाने वाले नगर निगमों में बुरहानपुर, छिन्दवाडा और सिंगरौली सम्मिलित हैं।

जिला शहरी विकास अभिकरण (DUDA) बैतूल व सीहोर को भी प्रशंसा पत्र दिया गया है। वहीं आष्टा, सेंधवा, बडवानी, औबेदुल्लागंज, कोलारस, थांदला, आमला, छापीहेडा, भेंसदेही, शाहपुर, खुजनेर, सिरमौर को शत-प्रतिशत अंक पाने के लिए प्रशंसा-पत्र जारी किया गया हैं। नगर पालिका परिषदों की श्रेणी में उच्च प्रदर्शन करते हुए 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले नगरों के अर्न्तगत सीहोर, बैतूल और वारासिवनी को कम से कम 40 शिकायतों के समाधान के लिए एवं इंदरगढ़, बनखेडी एवं कोठरी नगर परिषद को कम से कम 20 शिकायतों के समाधान के लिए प्रशंसा-पत्र दिया गया है।

नगरीय विकास आयुक्त श्री यादव ने अपेक्षा के विपरीत असंतोषजनक प्रदर्शन कर सी ग्रेड व डी ग्रेड पाने वाले निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन निकायों में मानपुर (जिला उमरिया), जामई, महिदपुर, वनगवां (राजनगर), बरगवां, नौगांव, सुरखी, पथरिया, लोहारदा, करही पन्डिल्या खुर्द, बरही, हनुमना, मधुसूदनगढ, जोबट, चीचली, टीकमगढ, टोंकखुर्द, केवलारी, पोलायकलां, बण्डा, महेश्वर, शहपुरा (जिला डिण्डौरी), धरमपुरी, पाटन, कैलारस और दमोह शामिल हैं।

“पशु चिकित्सालय आष्टा द्वारा निःशुल्क ऐंटीरेबीज टीकाकरण शिविर आज,पशुपालक ले लाभ”

आष्टा शहर में पहली बार पशु चिकित्सालय आष्टा द्वारा निःशुल्क ऐंटीरेबीज टीकाकरण का शिविर क्षेत्रीय विधायक श्री गोपालसिंह जी इंजीनियर के सानिध्य में दिनांक 06 जुलाई 2024 दिन शनिवार को स्थान पशु चिकित्सालय आष्टा के प्रांगण में लगाया जा रहा है। उक्त शिविर में आष्टा शहर के सभी पशु प्रेमी एवं पशु पालकों से अनुरोध है कि अपने-अपने पशुओं – डॉग्‍स केट एवं अन्य सभी प्रकार के पशुओं को शिविर में लाकर निःशुल्क ऐंटीरेबीज टीकाकरण लगवाए।

उक्त शिविर में प्रमुख रूप से – क्षेत्रीय विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग जिला सीहोर डॉ.विनोद शुक्ला डॉ.उदयसिंह माहेश्वरी डॉ.शुभकरण उमरावसिंह रामपाल रमेश अशोक जबलाया नितेश मेवाड़ा आदि उपस्थित रहेंगे। शिविर का आयोजन इण्डियन इम्यूनोलाजिकल लिमिटेड कम्पनी भोपाल के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें कम्पनी के एक्जूकेटिव भी उपस्थित रहेंगे।

“नामदेव समाज के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू,आज निकली कलश यात्रा”

श्री नामदेव वैष्णव छीपा समाज के मंदिर में आज से भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। आज अलीपुर के प्रमुख मार्गो से कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा का हिंदू उत्सव समिति अलीपुर द्वारा भव्य स्वागत कर समिति के सभी लोगो का साफा पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया।


इस अवसर पर समाज सेवी भजन गायक घनश्याम जांगड़ा,हिंदू उत्सव समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष आशु शर्मा,बाबू पांचाल,रवि पंड्या,चंदन सेन,राजा मालवीय,ललित बैरागी,सुनील शर्मा,सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!