आष्टा । कायस्थ समाज की एकजुटता, धर्म के प्रति आस्था एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना की दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते पुरानी सब्जी मंडी स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर मे भगवान् चित्रगुप्त जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 6 जुलाई को मंगल कलश यात्रा एवं श्री गणेश पूजन से प्रारम्भ होगा जो 8 जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णआहुति व भण्डारे के साथ महोत्सव का समापन होगा ।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य आजमान मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना एवं परिवारजन रहेंगे । वही 8 जुलाई को होने वाला भंडारा पुराना बस स्टैंड स्थित श्री दिगंबर जैन धर्मशाला मे आयोजित होगा । आयोजक श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति अध्यक्ष नरेश भैया माथुर, कायस्थ समाज महासभा अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, गणेश माथुर, मनीष श्रीवास्तव, मनोहरलाल श्रीवास्तव, सुनील सक्सेना,
नरेन्द्र माथुर, मनोहरलाल श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, योगेंद्र सक्सेना, कविश माथुर, राजू माथुर, भविष्य माथुर, पंकज श्रीवास्तव, सोहन श्रीवास्तव, समाज की महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती श्रीवास्तव, अर्चना माथुर, नम्रता आदि ने नगर के सभी गणमान्य नागरिको से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम मे सपरिवार पधारने का आग्रह किया ।