Spread the love

सीहोर । आज का दिन एक बार फिर से इतिहास पे पन्नो में दर्ज हो गया। आज 01 जुलाई 2024 को सम्पूर्ण देश में अंग्रेजो के बनाये कानून खत्म हो कर नये आपराधिक कानून का क्रियान्वयन शुरू हो गया है।

जिसके दृष्टिगत पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश के प्रत्येक थानो पर जन जागरूकता-परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे ।

इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को व्यापक रूप से नवीन आपराधिक कानून के प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

जिससे आम मानस को नवीन कानून के संबंध में स्पष्ट जानकारी प्राप्त हो सके ।


इसी क्रम में थाना कोतवाली सीहोर परिसर में आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने जनसामान्य एवं मीडिया के लोगों को संबोधित कर नये कानून के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इसी प्रकार दिनांक 01 जुलाई 24 को भारत की संसद द्वारा पारित कानून संपूर्ण देश सहित प्रदेश में लागू होने जा रहा है।

जिसमे भारतीय दण्ड संहिता 1860 के स्थान भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के स्थान पर भारतीय नागिरक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 के स्थान भारतीन साक्ष्य अधिनियम 2023 को आज नये स्वरूप में लागू किया जा रहा है ।

सभी थानों द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नये आपराधिक कानून के संबंध में उपस्थित लोगो को जानकारी दी गई

जिसमे बताया कि पुराना कानून अंग्रेजों के शासन काल में दण्ड देने की मन्शा के अनुरूप भारतीय पर शासन करने के उदेश्य से बनाया गया था जिसमे कई धाराओ की वर्तमान में अप्रचलन के चलते उपयोगिता नहीं रही थी ।

जिसे नये कानून में हटाया गया साथ ही आपराधिक दण्डो में बढोतरी कर जुर्माना बढाया गया एवं महिला एव बच्चों से संबंधी अपराधों में सजा के प्रावधानों में बढ़ोतरी की गई है । देश में नए अपराधी कानून लागू होने के उपरांत जिले के थाना आष्टा में भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत पहली प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हुई है ।


उक्त जागरूकता कार्यक्रम जिले के सभी थानों में संपन हुए जिसमे सभी अभियोजन अधिकारी एवं समस्त अनुभाग प्रभारी(पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीगण एवम पुलिस बल उपस्थित रहा ।

error: Content is protected !!