Spread the love

आष्टा ,,,नगर के एक युवा का एक्सिडेट परदिप कुशवाह, पम्मी ,का जिसका एक दुर्घटना में पंद्राह महीने पूर्व एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर पैदल चल रहे पीड़ित को कुचलते हुए निकल गया ,जिससे उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ एवम इस के दोनो पैर की हड्डी टूट गई थी

परिवार द्वारा इलाज कराया और कई रुपया भी लगा जब आष्टा युवा संगठन संस्था आष्टा यूथ ऑर्गेनाइजेश को पीड़ित ने बताया की पैर में एक स्टील का पिंजरा बना कर लगाया

था जिससे हड्डी जुड सके आज पन्द्रह महीने बाद मेरे पैर की मूमेंट चालू हुई हे एवम जो डाक्टर थे उन से बात की पीड़ित का पिंजरा पैर में लगाया उसे निकाल ने का बोला हे ।

पीड़ित व्यक्ति के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हे पूर्व आपरेशन में बहुत पैसा लगा है ।

इस लिए आष्टा युवा संगठन संस्था के द्वारा पीड़ित व्यक्ति को भोपाल आना, जाना,ओर पैर में जो पिंजरा लगा उसे निकलवाने और मेडिकल के लिए छे हजार रू की राशि का चेक आष्टा युवा संगठन संस्था द्वारा पीड़ित को दिया गया ।

जिसमे संस्था अध्यक्ष आनंद गोस्वामी,पार्षद रवि शर्मा,पूर्व पार्षद पंकज यादव ,समाज सेवी विपिन जी सिंघवी,कमल पाटीदार ,सचिव रोहित तोमर ,अंकुश सोनी,जयदीप माहेश्वरी ,पवन राका,आनंद शर्मा, छन्नू कुशवाह,सचिन सोभाखेड़ी,वीर राजपूत सहित संस्था के लोग उपस्थित थे

error: Content is protected !!