“मतलब बिना परमिशन के जंगलों से सतकट आरा मशीनों पर आ रही है…
सतकट की लकड़ी के गुटको से भरी पिकअप पकड़ी,आष्टा वन विभाग ने किया मामला दर्ज”
जंगलों से अवैध रूप से बिना राजस्व विभाग की परमिशन से जंगलों से सतकट के पेड़ धड़ल्ले से काटे जा रहे है। ये जहां भी कट रहे है,निश्चित ये राजस्व की बिना परमिशन,उसकी मिली भगत से ही कट रहे होंगे।
आज ऐसी ही एक पिकअप वन विभाग आष्टा के गश्ती दल ने गश्त के दौरान पकड़ी जिसमे सतकट लकड़ी के गुटके भरे थे। दी गई जानकारी अनुसार आष्टा वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी उसी समय एक पिकअप वाहन अरंडिया से आष्टा की ओर काजीखेड़ी जोड़ पर आते देखा गया।
उसे रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक ओर तेजगति से भगाने लगा। जिसका पीछा वन विभाग की टीम ने किया ओर उसे पकड़ने में कामयाबी मिली। रेंजर राजेश चोहान ने बताया कि पिकअप क्रमांक एमपी 13 जेडएफ 5507 अवैध रूप से सतकट प्रजाति की लकड़ी के गुटखे ला रही थी ।
चैक करने पर कोई वैध कागज़ उपलब्ध नहीं करा पाया। वाहन की कीमत 4 लाख 75 हजार रूपये एवं लकड़ी की कीमत 3600 आंकी गयी । जिसमें आरोपी अलादीन पिता आजाद खां निवासी अरंडिया, इरफान खां पिता गफूर खां निवासी मैना के विरूद्ध
वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42206/01 पंजीबद्ध किया गया। इस सफलता में रेंजर राजेश चौहान, डिप्टी रेंजर शैलेष कुमार सिंह, वनरक्षक दीपेश राठौर, वाहन चालक रमेश साहू,राधेश्याम मल्होत्रा महेश परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
“80 तीर्थयात्रियों का स्वागत सम्मान कर अमरनाथ के लिए किया रवाना”
हमारा आष्टा नगर आस्थावान नगर है, जहां हर समाज, जाति, धर्म के लोग निवास करते है और आपस में मिल-जुलकर प्रत्येक तीज-त्यौहार को उत्साहपूर्वक मनाते है।
नगर में चाहे दीवाली का त्यौहार हो या ईद का सभी धर्म के त्यौहार को मनाने में हमारे नगर के नागरिक बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर त्यौहार को साम्प्रदायिक तरीके से मनाकर उत्साह का रूप देते है।
इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगर के 80 तीर्थयात्रियों को अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए रवाना करते हुए भाऊबाबा मंदिर के सामने आयोजित उनके स्वागत सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
अमरनाथ तीर्थयात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों में अंकित वोहरा, सुदीप जायसवाल, अक्षित झंवर, तरूण नागौरी, अनिमेश गुप्ता, प्रियांश सुराना, संयम सुराना, अनुज सोनी, गौरव कोठारी, मृगांक गुप्ता, अमन गांग, रजत जैन सहित 80 लोग शामिल है।
सभी तीर्थयात्रियों का नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, ललित नागौरी, पूर्व नपाध्यक्ष डॉ. मीना सिंगी, मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, पार्षद रवि शर्मा, कालू भट्ट, शेलू मेहता, नितीन महांकाल, वैभव मेवाड़ा, राजेश गौतम, गौरव सोनी, रविन्द्रसिंह ठाकुर आदि द्वारा
पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान कर बाबा भोलेनाथ के दर्शनार्थ अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना किया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने तीर्थयात्रियों की यात्रा मंगलमय हो इसके लिए बर्फानी बाबा भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की।
“आचार्य विद्यासागर पाठशाला के बालकों की धार्मिक परीक्षा संपन्न”
श्री दिगम्बर जैन भारत वर्षीय श्रमण संस्कृति परीक्षा बोर्ड सांगानेर के दिशा निर्देशानुसार आचार्य विद्यासागर पाठशाला द्वारा श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर
पाठशाला के बालक – बालिकाओं की वर्ष 2023 -24 के पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई । जिसमें समाज के बालक -बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आठ वर्ष से इक्कीस वर्ष आयु वर्ग के बालक – बालिकाओं ने परीक्षा में सहभागिता की ।
परीक्षा का संचालन पाठशाला की स्वयंसेवी शिक्षिकाओं श्रीमती श्वेता जैन , श्रीमती बुलबुल जैन , श्रीमती मोनिका जैन, श्रीमती शोभा जैन एवं श्रीमती मनीषा जैन ने किया। पाठशाला प्रभारी अजय जैन ने बताया कि पाठशाला परिवार जैन समाज के बालक -बालिकाओं को धार्मिक संस्कार देने के साथ उनके चरित्र निर्माण और जैन संस्कृति के संस्कार देने के लिए कृत संकल्पित हैं। समाज की मातृ शक्ति अपना अनमोल समय आचार्य विद्यासागर पाठशाला हेतु नित्य देती है।
“केंद्रीय कृषि मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शाहगंज में बैठक आयोजित,अनेक कार्यों का होगा लोकार्पण एवं भूमि पूजन,कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के दिए निर्देश”
आगामी 29 जून को शाहगंज में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पूर्व सांसद श्री रमाकांत भार्गव तथा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में शाहगंज सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान द्वारा 25 करोड़ रुपए से अधिक राशि के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि पूजन किया जाना प्रस्तावित है । कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक के पश्चात पूर्व सांसद श्री रमाकांत भार्गव, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित सभी अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया गया। बैठक में बुधनी एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल, बुधनी जनपद सीईओ श्री देवेश सराठे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।