Spread the love

आष्टा । कल आष्टा एसडीएम श्रीमति स्वाति उपाध्याय के सुरक्षा गार्ड देवकरण वर्मा ने अज्ञात कारणों से अपने घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली ।

देवकरण वर्मा,एसडीएम आष्टा का सुरक्षा गार्ड….

आत्महत्या का कारण अज्ञात है पुलिस ने मर्ग कायम कर उसकी जांच शुरू की है,वही पीएम रिपोर्ट का भी पुलिस इंतजार कर रही है। अपने सुरक्षा गार्ड द्वारा इतना बड़ा घातक कदम उठाने को लेकर एसडीएम श्रीमति स्वाति उपाध्याय भी आश्चर्य के साथ खबर मिलने के बाद काफी दुखी है।

श्रीमति स्वाति उपाध्याय, दुखद खबर से बहुत दुखी हूं…

इसको लेकर हमने एसडीएम से चर्चा कर जानना चाह की घटना की रात के पूर्व वो पूरे दिन हमेशा की तरह अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे,पूरे दिन उनका आवभाव,स्वभाव कैसा था।


आष्टा एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय ने बताया की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड देवकरण वर्मा ने कल ड्यूटी के बाद मुझे व नायब तहसीलदार को निवास पर छोड़ कर रात्रि में करीब 7 से 8 बजे के बीच घर के लिये रवाना हो गये थे।

आज प्रातः जैसे ही एसडीएम को यह सूचना मिली की उनके सुरक्षा गार्ड ने सुबाह सुबाह अपने घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली,इस खबर से एसडीएम को विश्वास ही नही हुआ समाचार सुन वे काफी दुखी हुई। उन्होंने बताया की हँसमुख,मिलनसार व्यवहार कुशल सुरक्षा गार्ड ने इतना घातक कदम उठा लिया विश्वास नही हुआ।

अब केवल यादे ही शेष बची है…

आज एसडीएम श्रीमति स्वाति उपाध्याय से जब हमने पूछा की कल दिन भर वो आपके साथ आपकी सुरक्षा में था तब क्या ऐसा लगा की वो उदास हो,किसी कारण से परेशान जैसा लगा हो,या

रोजाना की तरह उसके हावभाव में कुछ अंतर लगा तब एसडीएम ने बताया की कल पूरे समय वो मेरे साथ रहे,शाम को मुझे निवास पर छोड़ कर घर रवाना हुए। कल पूरे दिन में कभी ऐसा नही लगा कि वो किसी बात से या कारण से परेशान हो,विचलित हो।

ड्यूटी ओर कर्तव्य के प्रति हमेशा सजग और सचेत…

रोजाना की तरह वो वैसे ही हंसते नजर आये जैसे हमेशा रहते थे। आज उनकी मृत्यु की खबर सुन मुझे बड़ा दुख हुआ। सुरक्षा गार्ड देवकरण वर्मा के निधन पर एसडीएम श्रीमति स्वाति उपाध्याय,एसडीओपी आकाश अमलकर,

टीआई रविन्द्र यादव,चिन्मय मिश्रा,तहसीलदार पंकज पवैया,नायब तहसीलदार चंचल जैन,मुकेश सांवले,सहित पूरे राजस्व,पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों,कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

error: Content is protected !!