“सीहोर के फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के संचालकों और निरीक्षण कर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सौपा ज्ञापन, फर्जी नर्सिंग कॉलेज और निरीक्षण कर्ताओं पर हो एफआईआर
एसडीएम को जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन”
प्रदेश और शहर में फर्जी नर्सिंग कालेज का मामला सूर्खियों में हैं आष्टा के महादेव नर्सिंग कॉलेज पर कार्यवाही होने के बाद जिले के 5 फर्जी नर्सिंग कॉलेजों पर भी एनएसयूआई ने कार्रवाई की मांग की है।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज तहसील कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए एनएसयूआई नेता विजय सोलंकी ने कहा कि सीहोर जिले में कई फर्जी नर्सिंग कालेज संचालित हो रहे थे । जिन्होंने सैकड़ों स्टूडेंट्स को भ्रमित कर फीस के नाम पर लाखों रुपए लेकर एडमिशन दिये गये थे ।
वहीं निरीक्षण कर्ताओं ने फर्जी नर्सिंग कॉलेजों से सांठ-गांठ कर मान्यताएं दे दी थी । लेकिन सीबीआई जांच में कई अपात्र ( अनसूटेबल ) पाएं गए । उसके बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद शासन ने सील करने के निर्देश भी दिए ।
एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष यशवंत मालवीय ने कहा वहीं फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के संचालकों और निरीक्षण कर्ताओं की फर्जी रिपोर्ट की वजह से जिले के सैकड़ों छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ हुआ हैं जिले के अधिकतर नर्सिंग कॉलेजों का निरीक्षण डॉ हरिसिंह मकवाने और स्टाफ नर्स नेहा सोनी और अन्य अधिकारियों द्वारा ही किया गया था ।
देवराज मालवीय ने कहा कि जिस तरह पूर्व में आपके द्वारा एक नर्सिंग कॉलेज संचालक और निरीक्षण कर्ताओं पर एफआईआर के निर्देश दिए थें । उसही तरह इन पांचों नर्सिंग कॉलेज संचालक और निरीक्षण कर्ताओं पर कार्यवाही करने के तत्काल निर्देश देने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी ।
इस मौके पर आशु नामदेव , निखिल कुशवाह, देवेंद्र राजपूत ,राहुल सोलंकी ,कमलेश , अभिषेक गुणवान ,अखलेश मालवीय, देवराज सोलंकी , अभिषेक रोलगाव ,हर्ष मेवाड़ा, राजेंद्र , अखलेश , लखन ,आदि उपस्थित रहे।
“भगवान श्री राम लला के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का अखंड श्री वैष्णव बैरागी समाज द्वारा किया गया स्वागत”
महानगर इन्दौर से पधारे सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष सतीश शर्मा , युवा संगठन अध्यक्ष रोहित शर्मा, प्रचार मंत्री श्याम दास बैरागी, संतोष बैरागी, सत्यनारायण बैरागी, जनार्दन बैरागी, नारायण बैरागी जो
ओंकारेश्वर,कुबेरेश्वर धाम,काशी विश्वनाथ ,बागेश्वर धाम,के उपरान्त अयोध्या में भगवान राम लला के दर्शन के उपरान्त भव्य सुन्दर काण्ड का पाठ करेंगे। सभी आगंतुकों का
अखंड श्री वैष्णव बैरागी समाज आष्टा ने तिलक, माला, के साथ आत्मीय भाव से स्वागत वंदन अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर अखंड श्री वैष्णव बैरागी समाज आष्टा के डा दुर्गा दास बैरागी, महंत नर्मदा दास बैरागी, बालू बैरागी, राम दास बैरागी, बाबू दास बैरागी, हरि दास बैरागी, मुकेश बैरागी, ओम बैरागी, ललित बैरागी, लखन बैरागी शिक्षक, कमल बैरागी, निर्मल बैरागी, शत्रुघ्न दास बैरागी, दिनेश बैरागी, कन्हैया बैरागी, श्रीमती निलिमा बैरागी,
मनोहर बैरागी, कृष्ण दास बैरागी, संतोष वैष्णव, राजेश बैरागी, विनोद बैरागी, महेश बैरागी, धर्मेन्द्र बैरागी, विष्णु दास बैरागी,धर्मेन्द्र बैरागी, राहुल बैरागी, विष्णु दास बैरागी,रवीन्द्र वैष्णव, पवन बैरागी, सुनील बैरागी,राहुल बैरागी, राजेन्द्र बैरागी,भविष्य वैष्णव, अन्य सामाजिक बन्धु उपस्थित हुए।
“व्यक्ति का मन बहुत ख़तरनाक होता है,पंचेन्द्रिय के विषय भोग सदा ही दुःख कार होते है – ब्रह्मचारी संजय भैय्या,प्रतिदिन सुबह शाम लग रही धार्मिक कक्षा”
पंचेन्द्रीय के विषय भोग हर स्थिति में दुखकर एवं कष्टकर होते हैं ।जैसे- जैसे यह विषय भोग हमें प्राप्त होते जाते हैं ,उनमें हमारी अशक्ति बढ़ती जाती है।एक एक इन्द्रिय में रम कर व्यक्ति अपना सम्पूर्ण जीवन समाप्त कर देता है ओर मरण हो जाता है। व्यक्ति का मन सबसे ज्यादा खतरनाक होता है,मन की भूख कभी पूरी नही होती है।मोक्ष में आकुलता नही होती है।
उक्त उदगार श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर चल रहे दस दिवसीय मुनिश्री भूतबलि सागर महाराज आध्यत्मिक ज्ञानार्जन शिविर के अवसर पर आचार्य पूज्यपाद द्वारा रचयित महान ग्रन्थ इष्टोपदेश की वाचना करते हुए ब्रह्मचारी संजय भैय्या पठारी ने कहीं ।उन्होंने बताया कि इक्षाएं जितनी ज्यादा होगी ,उतनीजिन कार्यो से आत्मा का भला होता है उनसे शरीर का भला नही होता।जिनसे शरीर का भला होता हो ,उनसे आत्मा का भला नही होता । संजय भैय्या ने कहा ध्यान चार प्रकार का बतलाया गया है ।आर्त ध्यान, रौद्र ध्यान,धर्म ध्यान,शुक्ल ध्यान। धर्म ध्यान से ही चिंतामणी रत्न की प्राप्ति हो सकती है। आत्म कल्याण की भावना रखते है तो आप चिंतामणि रत्न की ओर आगे बढ़ रहे है। यदि संसार की ओर ध्यान है, आकांक्षा है तो खली का टुकड़ा प्राप्त करने की ओर है ।हमारा ध्येय होना चाहिए कि जो कि उचित नही है ,उसे ग्रहण नही करें।
बुद्धिमान को चिंतामणि रत्न को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।
दस दिवसीय उक्त शिविर का समापन 23 जून को होगा। अगले दिन 24 जून को शिविर में भाग लेने वाले सभी श्रावक – श्राविकाओं की परीक्षा होगी। प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना प्रतिभागी को पुरुस्कृत किया जाएगा।
“क्षेत्र के किसानों को बीज का विधायक इंजीनियर ने किया वितरण
आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं का किसानों को लाभ दिलाने के लिये सदैव प्रयासरत रहते है। इसी श्रृंखला में आज दिनांक 21.06.2024 को विधानसभा क्षेत्र आष्टा के विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा सोयाबीन बीज का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर के साथ भगवानसिंह मेवाडा, योगेंद्र पटेल, चंदर सिंह, सोनू गुणवान, जीवनसिंह मण्डलोई, एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर इलाई, एवं कृषि समिति अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष गजराज सिंह मेवाडा एवं जनपद सदस्य प्रतिनिध्िा छोटेलाल जी, रिंकू मेवाडा, आदि उपस्थित थे।