Spread the love

आष्टा । विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आज जनपद पंचायत आष्टा के व्हीसी हॉल में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा की गई। बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने परिचय प्रस्तुत किया पश्‍चात विभिन्न विभागों की क्रमानुसार समीक्षा की गई।


विधायक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यो हेतु आवश्‍यक मांग एवं आवंटन के लिये मांग पत्र तैयार कर प्रस्तुत करे जिससे क्षेत्र में प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्ण किया जा सके।


श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि आपके विभाग में हितग्राही मूलक कार्यो में हितलाभ वितरण का सामुहिक आयोजन कर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करे साथ ही विकास कार्यो के भूमि पूजन व लोकार्पण के समय पौधारोपण अवश्‍य करे।


बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत आष्टा की आगामी 100 दिवस की कार्ययोजना का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया, पश्‍चात अधिकारियो द्वारा अपने विभागों में प्रचलित निर्माण कार्य मूलक एवं हितग्राही मूलक कार्यो की जानकारी प्रस्तुत की।


बैठक में जनपद पंचायत आष्टा, नगर पालिका परिषद आष्टा, नगर परिषद जावर, नगर परिषद कोठरी, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना आष्टा-1 एवं-2, जावर, कृषि उपज मण्डी समिति आष्टा , एन. आर. एल. एम. ,खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग,

उद्यानिकी विभाग, म.प्र.म.क्षे.वि.वि. कम्पनी लिमि. आष्टा, आदिम जाति कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, एवं आबकारी विभाग सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में श्री अमित कुमार व्यास सीईओ जनपद पंचायत आष्टा द्वारा आभार व्यक्त किया, धन्यवाद के साथ बैठक का समापन हुआ।

error: Content is protected !!