Spread the love

आष्टा । शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरुष) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.पुष्पलता मिश्रा के द्वारा सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

क्रीड़ा प्रभारी श्री नफीस अहमद ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 6 महाविद्यालये की टीमों ने भाग लिया। जिसमें शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा की टीम नेे प्रथम एवं शासकीय स्नातक महाविद्यालय भेरुंदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता एवं उप विजेता टीमों को प्राचार्य द्वारा ट्राॅफी व समस्त प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

7 विद्यार्थियों को संभाग स्तर पर चयनित किया गया जिसमें से आष्टा महाविद्यालय के 2 विद्यार्थी साहिल कटारिया एवं अमित तिवारी का चयन हुआ। निर्णायक के रुप में श्रीमती नीतू परवाल व प्रशांत शर्मा उपस्थित थे। दल व्यवस्थापक के रुप में क्रीड़ा अधिकारी रवि विरहा पीजी काॅलेज सीहोर, डाॅ.आकांक्षा उज्जैनिया शासकीय महाविद्यालय भेरुंदा, डाॅ. दीक्षा सिंह शासकीय महाविद्यालय बकतरा,

श्री सुमित शर्मा आर.एस.बी. महाविद्यालय भैरुंदा सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाॅफ मौजूद रहा। इस आयोजन में डाॅ.अबेका खरे, सुश्री वैशाली रामटेके, श्री रुपकिशोर शर्मा, वैभव सुराणा एवं राजेश्वर भूतिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

“महाविद्यालय में विद्यार्थियों को दिलाई आयुष्मान शपथ”

शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में आयुष्मान पखवाड़ा दिनांक 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक अन्य गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाना है।

जिसके अन्तर्गत महाविद्यालय में आयुष्मान शपथ का आयोजन किया गया तथा महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्य डाॅ. अबेका खरे के द्वारा समस्त स्टाफ एवं छात्र/छात्राओं को आयुष्मान शपथ दिलाई गई।

इस शपथ समारोह में डाॅ.कृपालसिंह विश्वकर्मा, डाॅ.रचना श्रीवास्तव, डाॅ.सबीहा अख्तर, सुश्री शिवानी मालवीय, श्री जगदीश नागले, श्री जयपालसिंह विश्वकर्मा, श्री वसीम खान, श्री रामेश्वर अहिके, सुश्री दीक्षा सूर्यवंशी, सुश्री लक्ष्मी विश्वकर्मा एवं अधिक संख्या में छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहें।

You missed

error: Content is protected !!