Spread the love

“इस आस्थावान नगरी आष्टा में चातुर्मास के दौरान बहुत आस्था देखने को मिली — मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज
समाज के संरक्षकों, अध्यक्ष,महामंत्री एवं मुनि सेवा समिति वालों का मुनि संघ की उपस्थिति में हुआ सम्मान ,आज पिच्छिका परिवर्तन समारोह,नगर के पत्रकारो का होगा सम्मान”

जैसा तेरा भाव वैसा प्रभाव देखने को मिलेगा।जो आगमन के दौरान उत्साह उमंग देखा था, वहीं उत्साह उमंग आज सम्मान समारोह के दौरान नजर आया।आज सम्मान सेवा, समर्पण का सम्मान था। जो सम्मान व भाव आप चाहते हैं, वह आप दूसरे को भी देवें। आष्टा आस्थावान नगरी में हमें आस्था देखने को मिली। हमें जाना कहीं ओर था और यहां का पुण्य गाढ़ा था,तो आष्टा को आचार्य भगवंत विद्यासागर महाराज एवं नवाचार्य समय सागर महाराज के आशीर्वाद से आपको एक -दो नहीं चार मुनियों का चातुर्मास मिला।आप कहीं जा रहे हैं और मुनिश्री के दर्शन हो जाए तो वह मांगलिक ही मांगलिक होता है।

आष्टा और कुंडलपुर के बड़े बाबा को श्रीफल अर्पित किया, तभी तार मुनि सेवा समिति ने जोड़ा। युवाओं में मुनियों की वैय्यावृत्ति तथा देव, शास्त्र और गुरु की सेवा में समर्पण देखा गया। उक्त बातें नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य गुरुदेव मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज ने सम्मान समारोह के दौरान आशीष वचन देते हुए कहीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुनि सेवा समिति ने बड़े बाबा आदिनाथ भगवान एवं आचार्य भगवंत विद्यासागर महाराज एवं नवाचार्य समय सागर महाराज जी के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्जवलित कर मुनि संघ को शास्त्र भेंट किए। तत्पश्चात पंचायत समिति के संरक्षकों,अध्यक्ष, महामंत्री, संयोजक चातुर्मास समिति,आहार, विहार – निहार कराने वालों का स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज ने आगे कहा कि चातुर्मास बहुत बड़े पर्व के समान है। सभी महिला मंडल, बालिका मंडल, समाज आदि ने तन, मन,धन से सहयोग कर चातुर्मास सफल किया। महल, मंदिर के निर्माण में सभी सामग्री का महत्व यहां तक पानी का भी महत्व है।इसी प्रकार समाज के हर वर्ग ने चातुर्मास में सहयोग किया।समाज के उत्थान में महिलाओं ने पाठशाला को व्यवस्थित कराया।मुनिश्री निष्प्रह सागर महाराज, निष्कंप सागर महाराज, निष्पक्ष सागर महाराज सहित चारों महाराज ने चातुर्मास में बहुत कुछ क्लासों एवं जिनवाणी श्रवण कराने के दौरान सीखाया है। मुनिश्री ने आचार्य विद्यासागर महाराज का स्मरण कराते हुए कहा कि उन्होंने आष्टा पर हमेशा कृपा बरसाई । दोनों हाथों से आष्टा पर कृपा बरसाई।नवाचार्य समय सागर महाराज ने भी आचार्य बनते ही कृपा बरसाई, पदभार ग्रहण करते ही हम चारों को आष्टा चातुर्मास हेतु भेजा। मुनियों का हमेशा सम्मान करें, पिच्छिका – कमंडल धारी दिखाई दे तो उन्हें नमन कर सेवा करें।

“मुनि संघ का पिच्छिका परिवर्तन समारोह आज,संयम धारण करने वालो की लगी कतार,आज होगा भाग्य का फैसला किसे मिलती है मुनिश्री की पुरानी पिच्छिका”

24 नवंबर रविवार को मुनि संघ की पिच्छिका परिवर्तन समारोह नगर के पार्श्वनाथ दिगंबर दिव्योदय जैन तीर्थ किला मंदिर पर रखा गया है। जन -जन के संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज व नवाचार्य श्री समय सागर जी महाराज के परम शिष्य गण मुनिश्री निष्पक्ष सागर जी, मुनिश्री निष्प्रह सागर जी, मुनि श्री निष्कंप सागर जी एवं मुनिश्री निष्काम सागर जी महाराज ससंघ का पिच्छिका परिवर्तन समारोह आज दिन रविवार को दोपहर 1 बजे से किला मंदिर परिसर में रखा गया है।दिगम्बर जैन पंचायत समिति के श्री संतोष जैन जादूगर व हेमन्त जैन ने बताया कि मुनि संघ का चातुर्मास भव्यतम आयाम लेकर सम्पन्न हुआ है ।चार माह से धर्ममय वातावरण में सभी जन मुनि श्री की वाणी का लाभ ले रहे थे। चातुर्मास के अंतिम कार्यक्रमों में एक बृहद आयोजन पिच्छिका परिवर्तन समारोह होता है जो कि पूज्य मुनि संघ की निश्रा में 24 नवंबर रविवार को दोपहर 1 बजे से दिव्योदय जैन तीर्थ किला मंदिर पर सम्पन्न होगा।आयोजन के अंतर्गत दोपहर 12:30 बजे नवीन पिच्छिका की शोभायात्रा श्री नेमिनाथ जिन मंदिर नेमिनगर से प्रारम्भ होकर बड़ा बाजार से किला मंदिर पहुंचेगी जहां पर मुनि संघ की निश्रा में दोपहर 1 बजे से पिच्छिका परिवर्तन समारोह का आयोजन सम्पन्न होगा।आयोजन में सुमधुर जैन भजन गायक शरद जैन अपनी आवाज से आयोजन को भव्यता प्रदान करेंगे। वही मंगलाचरण में आचार्य विद्यासागर पाठशाला के नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी व बालिकाओं द्वारा सामूहिक मंगल गान प्रस्तुत किया जाएगा।आयोजन को लेकर समिति द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। समारोह में देश भर से गुरु भक्तों के आने के समाचार प्राप्त हो रहे है। जिसको लेकर दिगम्बर जैन पंचायत समिति, धर्म प्रभावना समिति ,मुनि सेवा समिति कृत संकल्पित है। आज नगर के पत्रकारो का सम्मान भी किया जायेगा।

“पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को वितरित किए प्रशस्ती पत्र एवं कीट
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से महिलाएं हुई सशक्त व युवतियो को मिला हुनर”

प्रधानमंत्री पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सेमनरी रोड़ स्थित प्रशिक्षण संस्थान में सिलाई का प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रशिक्षिणार्थियों को कीट एवं प्रशस्ती पत्र नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षद रवि शर्मा की मौजूदगी में वितरित किए गए। प्रशिक्षण संचालक भगवानसिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत विगत 5 माह से प्रशिक्षण का कार्य निरंतर जारी था, प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आज लगभग 50 से अधिक विद्यार्थियों को कीट एवं प्रशस्ती पत्र वितरित किए जा रहे है। कार्यक्रम के प्रारंभ में संचालक भगवानसिंह परमार एवं सुष्मा परमार द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद रवि शर्मा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया, तत्पश्चात्् वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना या विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आने वाले कारीगरों, शिल्पकारों आदि को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड प्रदान किया जाते है। पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए।
योजना के लाभार्थी हुए आत्मनिर्भर – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार युवक-युवतियों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है, जिसके तहत युवक-युवतियां अपने कौशल को निखारकर आत्मनिर्भर बन रहे है। आज नौकरी का अभाव होने के कारण सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवकों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही हैं। इसी का परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप लोगों ने सिलाई का कार्य सीखकर अपने आपको मजबूत किया है। पीएम विश्वकर्मा योजना का ही परिणाम है कि आज आप सभी के पास आगे बढ़ने का हुनर है।
मातृशक्तियां हुई सशक्त – प्रायः देखने में आता था कि महिलाएं पुरूषों पर ही निर्भर हुआ करती थी, किंतु आज के युग में महिलाएं भी पुरूष के साथ कदम से कदम बढ़ाकर काम कर रही है। पीएम विश्वकर्मा योजना, लाड़ली बहना योजना सहित अन्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त कर आज मातृशक्तियां सशक्त हुई है। किसी भी देश का विकास महिलाओं के बिना अधूरा है। हर देश के विकाशील होने में महिलाओं का योगदान एवं उनका सशक्त होना आवश्यक है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थीगण मौजूद थे।

“बुधनी विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी रामाकांत भार्गव 13 हजार से अधिक मतों से हुए विजय, विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर दी बधाई”

सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में हुए उपचुनाव में आज जिला मुख्यालय पर मतगणना का कार्य संपन्न हुआ । मतों की हुई गिनती में बुधनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव ने कांग्रेस के प्रत्याशी श्री राजकुमार पटेल को 13 हजार से भी अधिक मतों से करारी सिखस्त दी । अंतिम 13 वे राउंड की गिनती के बाद मतगणना स्थल के बाहर जीत का जश्न मनाया गया । मतगणना स्थल पर पहुंचे विजय भाजपा प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव का आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत कर उन्हें जीत की बधाई दी ।

इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री धारासिंह पटेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्तिथ थे। विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं का सीहोर जिले के भारतीय जनता पार्टी के सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं का धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया जो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति विकास के कार्यों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर इस ऐतिहासिक जीत को अपना आशीर्वाद प्रदान किया

“कांग्रेस नेता,पूर्व जनपद अध्यक्ष बल बहादुरसिंह भगतजी का हृदयगति रुकने से दुखद निधन,गृह ग्राम में हुआ अंतिम संस्कार,सैकड़ो नागरिको ने दी अंतिम बिदा”

आष्टा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जनपद पंचायत आष्टा के पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री बलबहादुर सिंह ठाकुर भगत जी का आज दोपहर में आष्टा के निवास पर हृदय गति रुकने से दुखद निधन हो गया । दोपहर में जैसे ही यह खबर नगर में आई किसी ने भी विश्वास नहीं किया,की ऐसी कोई अनहोनी भी हो सकती है । दोपहर में अपने निवास पर उन्हें अटैक आया तथा परिजन उन्हें नगर के प्राइवेट अस्पताल शिवालय लेकर पहुंचे थे । जहां डॉक्टरों ने उनका परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित किया । यहां से उन्हें उनके अंतिम संस्कार के लिए परिजन उनके गृह ग्राम अरनिया राम ले गये। शाम को 4:00 बजे गृह ग्राम में उनके निवास से विशाल अंतिम यात्रा निकली । जिसमें पूरे क्षेत्र से सैकड़ो नागरिकों ने बलबहादुर सिंह ठाकुर की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम बिदाई ही। बलबहादुर सिंह ठाकुर जो की क्षेत्र के जाने-माने कांग्रेस नेता होने के साथ जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते थे ।

वही वह अपनी संघर्षशीलता के कारण अपनी पार्टी में एवं क्षेत्र में जाने जाते थे । भगत जी अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये । बलबहादुरसिंह ठाकुर के निधन से निश्चित रूप से कांग्रेस को ही नहीं इस क्षेत्र को एक बड़ी क्षति हुई है। कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा,आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर,कैलाश परमार,रायसिंह मेवाडा,ललित नागोरी,भैय्या मिया,
हरपाल ठाकुर,विनीत सिंगी सहित अनेकों नेताओं,समाज बंधुओं,नागरिको ने श्री बलभद्र सिंह ठाकुर के दुखद निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की ।

“सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं, भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं, नागरिकों एवं चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों का किया आभार व्यक्त”

सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा के हुए उपचुनाव की मतगणना में आज बुधनी विधानसभा क्षेत्र के आशीर्वाद दाताओं, जागरूक मतदाताओं एवं भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं का सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव जी को विजय श्री का आशीर्वाद देने के प्रति जिला भाजपा की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया ।

जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया कि क्षेत्र के मतदाताओं ने एक बार फिर कमल के निशान की बटन दबाकर यह बता दिया है की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नागरिक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव, मध्य प्रदेश के पूर्व अभूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा देश प्रदेश एवं क्षेत्र में किए गए विकास कार्यो को पसंद कर उनकी पहली पसंद भाजपा ही है।

“उपनिर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर कलेक्टर ने दी बधाई”

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 के तहत मतदान एवं मतगणना शांतिपूर्ण, सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में लगे पुलिस बल, मीडिया प्रतिनिधियों तथा नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में निर्वाचन अमले ने अपने दायित्व का पूरी गंभीरता पूर्वक निर्वहन किया है और उन्होंने अपनी क्षमताओं का अधिकतम उपयोग कर बेहतर प्रदर्शन किया है।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मीडिया का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। उन्होंने जिले की निर्वाचन व्यवस्थाओं, स्वीप गतिविधियों, मतदान, सुरक्षा व्यवस्था आदि का समुचित एवं प्रभावी कवरेज मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित किए जाने के लिए मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को भी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सहयोग करने तथा मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए बधाई दी है।

You missed

error: Content is protected !!