Spread the love

सीहोर । क्या वो सगा पोता जिसे उसके दादा दादी ने अपनी गोद मे खिलाया हो,उसे लाड़ प्यार किया हो और वो ही पोता क्या अपने ही दादा दादी की बेरहमी से मात्र इसलिये हत्या कर दे कि उनकी मौत के बाद उनकी चौकीदारी की नोकरी उसे मिल जाये। हा एक ऐसा ही कलयुगी पोता पुलिस की गिरफ्त में है जिसने चौकीदार की नोकरी के लिये अपने ही दादा दादी की हत्या कर दी है।


कलयुगी सगे पोते ने चौकीदार के पद पर नियुक्ति की मंशा के तहत अपने ही दादा दादी की हत्या कर दी
आरोपी नालायक पोते को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा जिले में सनसनीखेज हत्या के अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित की ।

टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया घटना का संक्षिप्त विवरण बताये अनुसार सूचनाकर्ता जगदीश मेहरा पिता स्व. अनोखीलाल मेहरा निवासी ग्राम ओडिया ने दिनांक 30/05/24 को सूचना दिया कि आज दोपहर 12.00 बजे ग्राम सतार के खेत पर गया तब जाकर देखा पिता अनोखीलाल टपरिया के नीचे मृत अवस्था मे पडे एवं मा कमला बाई बगल मे खटिया में चित अवस्था मे मृत हालात मे पडी है की सूचना पर मर्ग कायम कर जाँच मे लिया गया।

दौराने मर्ग जाँच पीएम रिपोर्ट एवं साक्षियो के कथनो से आधार पर मामला प्रथम दृष्टया हत्या का पाये जाने से अपराध क्रं. 301/24 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी मनीष मेहरा पिता रामस्वरूप मेहरा निवासी ओडिया हाल टीकामोड को गिरफ्तार किया गया ।

मृतक अनोखीलाल मेहरा पूर्व से ग्राम चौकीदार था, आरोपी मनीष मेहरा स्वंय को ग्राम चौकीदारी का पद एवं चौकीदारी की जमीन लेने के लिये अपने दादा मृतक अनोखीलाल से सहमति माग रहा था मृतक अनोखीलाल द्वारा सहमति नही देने पर आरोपी द्वारा कपडे से गला दबाकर अपने दादा मृतक अनोखीलाल एवं दादी मृतिका कमला बाई मेहरा की हत्या कर दी। आरोपी ने उक्त हत्या करना स्वीकार किया है ।

आरोपी का नाम
मनीष मेहरा पिता रामस्वरूप मेहरा उम्र 24 साल निवासी ओडिया थाना रेहटी हाल टीकामोड है।
उक्त कार्यवाही में टीम प्रभारी थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि नन्दराम अहिरवार, सउनि बी एस सिकरवार, सउनि राजेश यादव, आर. अभिषेक यादव, आर मोहर सिंह, आर. रामू उईके, आर विकाश नागर की सराहनीय भूमिका रही ।

You missed

error: Content is protected !!