Spread the love

आष्टा । कल शाम को जो तेज हवा चली उसके कारण नगर के वार्ड 13 में अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थल के पास खड़े पीपल के पेड़ का एक हिस्सा

प्रमोद चतरमुथा के मकान की छत एवं अंबेडकर जी की लगी प्रतिमा के ऊपर लगाई गई छत पर उक्त पेड़ का एक हिस्सा धड़ाम से छतों पर गिरा जिससे दोनों की चद्दर की छत को नुकसान हुआ है,लेकिन कोई बड़ी घटना नही घटी ये राहत की बात है।

इसकी सूचना नपा को दे दी गई लेकिन आज सुबाह तक पेड़ का गिरा हिस्सा छतों से हटाया नही गया।

मोहल्ले के रहवासी नितिन सुरणा ने बताया की टूटे पेड़ के हिस्से को हटाने के लिये नपा को बता दिया है,किसी के आने का इंतजार है।

You missed

error: Content is protected !!