Spread the love


आष्टा। लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरपालिका के लगभग एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों का कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र भेंटकर कार्य की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया।

इसी उपलक्ष्य में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने अपने निज कार्यालय पर नगरपालिका के कर्मचारियों का स्वागत सम्मान आयोजित कर शुभकामनाएं देते हुए सभी कर्मचारियों के प्रति उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा सम्मानित कर्मचारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, उपयंत्री पी.के. साहू, अनिल धुर्वे, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, कमरूद्दीन, मोहम्मद इसरार, जगदीश वर्मा, सुभाष सिसौदिया, अमरदीप सांगते, संजय शर्मा, गबू प्रजापति, रमेश यादव, नारायणसिंह सोलंकी,

अरूणा सोनी, आकाश चौहान, राजेश घेंघट, राकेश विश्वकर्मा, आशीष शर्मा, प्रियांक शर्मा का केसरिया दुपट्टे डालकर सम्मानित कर बधाई दी। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि जिस प्रकार आप सभी ने लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत लक्ष्य अनुरूप बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है, उसी प्रकार नगरपालिका में आपको सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समर्पित भाव से व पूर्ण निष्ठा एवं दृढ़ता के साथ कर अपनी निकाय को प्रदेश में अव्वल बनाने में योगदान दे।

सभी कर्मचारी आपसी भाईचारे व सहयोगात्मक भाव के साथ कार्य करें। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, अरशद अली, मेहमूद अंसारी, सुभाष नामदेव, तारा कटारिया, रवि शर्मा, वैभव मेवाड़ा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!