सीहोर । कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अनुभागवार तथा तहसीलवार सभी राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम नागरिकों के राजस्व संबंधी काम समय पर किए जाएं और उनकी शिकायतों का जल्द निराकरण किया जाए।
उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों के मामले में निर्धारित समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा संबंधी प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी प्रकरण लंबित न रहे तथा प्रकरणों पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करते हुए नियमानुसार उनका निराकरण किया जाए।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन आमजन की शिकायतों के निराकरण का बेहतर माध्यम है। सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें, ताकि आमजन को राहत प्रदान की जा सके।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर श्री वृन्दावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद सिंह राजावत, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल, श्री जमील खान, श्री तन्मय वर्मा, श्रीमती स्वाती मिश्रा सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
“इन परियोजनाओं के भू-अर्जन की हुई समीक्षा”
रामगंज मंडी -भोपाल नई बी.जी. रेल लाइन परियोजना के 09 ग्रामों के मूल भू-अर्जन प्रकरण में 342 कृषकों में से केवल 12 कृषकों की मुआवजा राशि का भुगतान शेष है। इसी परियोजना के 9 ग्रामों के पूरक भूअर्जन प्रकरण अवार्ड अनुमोदित होकर, 306 कृषकों में से मात्र 12 कृषकों की मुआवजा राशि का भुगतान शेष है।
इसी प्रकार कन्याखेड़ी सिंचाई परियोजना के 351 किसानों में से केवल 10 किसानों का भुगतान किया जाना है। गुराड़िया जलाशय, सीप अम्बर परियोजना, पनिया जलाशय निर्माण परियोजना, महादेव बेन्द्रा जलाशय निर्माण , बुधनी इंदौर रेल लाइन परिजयोजना सहित अनेक परिजनाओं के लिए भू-अधिग्रहण एवं मुआवजा राशि के भुगतान की समीक्षा की गई।
“4392 नामान्तरण, 812 बंटवारा तथा सीमांकन के 459 प्रकरणों का निराकरण”
बैठक में जानकारी दी गई कि जिलेभर में राजस्व महाअभियान के अंतर्गत जिले में नामांतरण के 4447 दर्ज प्रकरणों मे 4392 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। बंटवारा के 879 में 812 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। इसी प्रकारण सीमांकन के 474 में 459 प्रकरणों का निराकरण किया गया है, अभिलेख दुरुस्ती के 520 प्रकरणों में से 519 निराकृत किये गए हैं।
“09 लाख से अधिक बकाया अर्थदंड वसूली के निर्देश”
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत अरोपित बकाया अर्थदंड वसूली के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीहोर में 02 लाख 04 हजार, श्यामपुर में 15 हजार, आष्टा में 03 लाख 72 हजार 500, जावर में 31 हजार, इछावर में 63 हजार, भैरूंदा में एक लाख 58 हजार तथा रेहटी में 80 हजार रूपए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत आरोपित बकाया अर्थदंड वसूली के निर्देश दिए हैं।