सीहोर। संतों की गर्जना से हजारों हिन्दुओं में नई उर्जा शक्ति का संचार हो गया है। आज संतों ने जहां एकता समरसता का संदेश दिया तो वहीं घरों में हथियार रखने और अत्याचार अनाचार सहन नहीं करने का भी संकल्प दिलाया।
पूरा शहर मंगलवार दोपहर तक बंद रहा। बाल बिहार मैदान में सनातनी हिन्दुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या और संतों को जेल में डालने घरों में आग लगाने, मंदिरों को तोडऩे के विरोध में हिन्दु एकता के सूत्र में बंधा दिखाई दिया।
हिन्दू गर्जना रैली में शामिल विधायक सुदेश राय,पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, अरूणा राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि युवाओं युवतियों महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए नजर आए।
“अल्पसंख्यकों को दी जाए सुरक्षा”
विशाल विरोध रैली में भगवा ध्वज और बेनर पोस्टर लेकर चल रहे संत महात्माओं, महामंडलेश्वर, कथा वाचक जनप्रतिनिधियों व्यापारियों हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं
युवक युवतियों महिलाओं बच्चों सकल हिन्दु समाज द्वारा बांग्लादेश के कटटरपंथियों पर सख्त कार्रवाही किए जाने, हिन्दुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने,अकारण जेल में डाले गए संतों को रिहा कराए जाने की मांग राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
“संतों ने दिया मंच से मार्गदर्शन”
सकल हिन्दु समाज के द्वारा बालबिहार में मैदान में समस्त हिन्दु समाजजनों से मंगलवार दोपहर 12 बजे पहुंचने की अपील की गई थी जिस के बाद दोपहर एक बजे तक पूरा बालबिहार मैदान हिन्दु सनातनियों के सैलाब से खचाखच भर गया। व्यापार महासंघ के आहवान पर संपूर्ण शहर के बाजार की दुकाने बंद रही, सुृरक्षा की दृष्टि से प्रमुख चौराहे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे।
बालबिहर मैदान के मंच से संत हरिरामदास महाराज, महामंडलेंश्वर पं अजय पुरोहित, मंहत कटारे बाबा,कृष्णा माँ, कथा वाचक मोहितराम पाठक,साध्वी ममता माई, सिख धर्म गुरू, विश्व हिन्दु परिषद बजरंगदल प्रांत सह मंत्री सुनील कुमार शर्मा विहिप जिलाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा जिलामंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य वाक्ताओं के द्वारा सकल हिन्दु समाज को मार्गदर्शन दिया गया।
“कट्टरपंथियों पर की जाए सख्ती”
संतों ने कहा की बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजऩी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक हैं। सकल हिन्दू समाज इस की भर्त्सना करता है।
वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने के जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है। बांग्लादेश के हिन्दुओं द्वारा लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज़ को दबाने के लिए उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार किया जा रहा है यह लगत है शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को जेल में डालना दुखद है।
“यह से निकली विरोध रैली”
डीजे के साथ बालबिहार मैदान से मनकामेश्वर महादेव मंदिर से हजारों सनातनधर्मी अटल बिहारी वाजपेय चौराह, बड़ा बाजार, मेन रोड से पान चौराहा, बदरी महल चौराहा से कोतवाली चौराहा पहुंचे यह से इंग्लिशपुरा रोड भोपाल नाका से कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। जय श्री राम के जय घोष गूंजते रहे।
“बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर सकल हिन्दु समाज ने दिखाई एकता, अमीता अरोरा ने भी की सहभागिता”
बांग्लादेश में हिन्दुओं, अल्पसंख्यकों के साथ लगातार अत्याचार, महिलाओं के साथ दुराचार, लूट, हिंसक वारदात, अमानवीय व्यवहार की घटनाएं हो रही हैं। इससे पूरा देश गुस्से में है। बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर सकल हिन्दू समाज को एकत्रित करने के लिए पहल हुई।
इसी कड़ी में सीहोर जिला मुख्यालय स्थित बाल बिहार ग्राउंड पर भी सकल हिन्दु समाज ने एकत्रित होकर एकता दिखाई। इस दौरान सीहोर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष अमिता अरोरा ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। वे अपनी मित्र मंडली एवं महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुईं। श्रीमती अरोरा ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिन्दुओं, अल्पसंख्यकों के साथ में वहां पर बर्ताव किया जा रहा है वह बेहद निंदनीय है।
बांग्लादेश सरकार को इस पर अमल करना चाहिए एवं हिन्दुओं के साथ हो रही घटनाओं को रोककर ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज समस्त हिन्दू समाज को एकत्रित होने की जरूरत है। यह स्थिति अभी तो बांग्लादेश में बनी है, यदि आज भी नहीं चेते तो ऐसी स्थितियां अन्य देशों में भी बनेगी। उन्होंने सकल हिन्दू समाज को एकता के साथ रहने की बात भी की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं।
“बांग्लादेश के कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर किये जा रहे अत्याचार के विरोध में हजारों की संख्या में रेली निकाल कर सौंपा ज्ञापन सभी हुए एक जुट सीहोर रहा शत प्रतिशत रहा बंद”
बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर बांग्लादेश के कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजऩी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में सकल हिन्दू समाज बाल विहार मैदान में एकत्रित हुआ है।
सभी संत महात्माओं ने युवाओं का आव्हान किया कि वे आगे आयें और हिंदू संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में अपना योगदान दें।
विश्व में कहीं भी हिंदू संस्कृति पर प्रहार हो तो हमें एकजुटता से उसका प्रतिकार करना है। जिले से पधारे प्रमुख संत महात्माओं ,धर्म गुरुओं से मार्गदर्शन प्राप्त कर सभी समाजजनों व मातृशक्ति ने जन आक्रोश रैली निकाल कर
राष्ट्रपति महोदय के नाम बांग्लादेश के पीडि़तों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करने के लिये सीहोर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समस्त हिन्दू समाज के प्रयास व सहयोग से रैली सफल हो सकी है।