आष्टा । विगत दिनों आष्टा शहर में मोटर सायकल चोरी एवं नकबजनी की घटनाऐं हुई थी । उक्त घटनाओं पर नियंत्रण एवं तलाश हेतू पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्री गस्त एवं मोबाइल पार्टी बढाने एवं सघन वाहन चेकिंग के निर्देश दिये थे।
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं निरी.रविन्द्र यादव के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये आष्टा पुलिस को मोटर सायकल चोर व नकबजनों को पकडने में सफलता मिली है ।
आष्टा पुलिस द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण एवं तलाश हेतु थाना स्तर पर टीम बनाई एवं रात्री मे गस्त एवं मोबाइल पार्टी लगाई गई । वहीं दिन के समय सघन वाहन चेकिंग की गई ।उक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दोरान 2 मोटर सायकल चालको पर संदेह हुआ ।
जिनसे बारिकी से पूछताछ करने पर उनहोने अपने अन्य साथियों के साथ सीहोर से आना और आष्टा से मोटर सायकल चोरी नकबजनी करना कबूल किया ।पुलिस ने आरोपी के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपियों से 4 प्रकरणों में चोरी गई 4 मोटर सायकल एवं 1 नकबजनी के प्रकरण का मश्रुका बरामद किया गया । आरोपियों द्वारा थाना पार्वती क्षेत्र में भी नकबजनी करना कबुल किया ।
जिनसे पृथक से पूछताछ की जा रही है । थाना आष्टा के अप.क्र.634/24 धारा 331(4),305ए बीएनएस में अंजनी नगर आष्टा में घर से ताला काट कर चोरी किया मश्रुका नगदी एवं अप.क्र.674/24 धारा 331(2) बीएनएस में मेला ग्राउण्ड से चोरी गई मो.सा. बजाज डिस्कवर MP37MF7339 ।अप.क्र.670/24 धारा 331(2) बीएनएस में दरगाह के पास जे के अस्पताल के सामने श्रीनाथ पेट्रोल से चोरी गई मो.सा. हीरो स्पलेण्डर क्र. MP37MM6114
अप.क्र.682/24 धारा 331(2) बीएनएस में मेला ग्राउण्ड के बाहर से चोरी गई मो.सा. हिरो स्पलेण्डर MP37MR3975,
अप.क्र.681/24 धारा 331(2) बीएनएस में मेला ग्राउण्ड के बाहर से चोरी गई मो.सा. होण्डा साइन MP37MI4520 जप्त की ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1.मनीष मालवीय पिता मनोहर मालवीय उम्र 24 साल नि.
2.धर्मेद्र ठाकुर पिता नारायणसिंह उम्र 30 साल नि. नयापुरा
3.अखिलेश उर्फ देवा मालवीय पिता पुरनसिह 26 सा नि. चौपाल सागर सीहोर है एवं एक आरोपी फरार है,उसकी तलाश जारी है ।
इस मामले में थाना प्रभारी निरी. रविन्द्र यादव,उनि. अनिल डोडियार, सउनि. अनिल धाकड, प्रआर. दयाराम चोरे,प्रआर. अशोक यादव, प्रआर. धर्मेन्द्र मालवीय,प्रआर. देवेन्द्र तिवारी आर. देवेन्द्रसिंह,आर.हरिभजन, आर.शिवराज, आर.जितेन्द्र चंद्रवंशी,आर.चेतन ,आर.ज्ञानसिंह ,आर.सतीश,आर.आनंद कल्मोदिया,सैं.चंदरसिंह ,सै.गेंदालाल आदि थाना आष्टा की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही ।