Spread the love

आष्टा। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही संबल योजना वास्तव में मृतक के परिजनों के लिए समबल का काम करती है। यह योजना परिवारजनों के लिए वारदान साबित हुई है। संबल योजना के अंतर्गत

पंजीकृत श्रमिक को दुर्घटना में मृत्यु की दशा में रूपये 4 लाख सामान्य मृत्यु की दशा में 2 लाख स्थायी अपंगता पर रूपये 2 लाख तथा आंशिक अपंगता पर रूपये 1 लाख आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। अंतिम संस्कार सहायता के रूप मे रूपये 5 हजार दिये जाने के प्रावधान है।


इस आशय के विचार नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के निज कार्यालय में आयोजित लाभ वितरण कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए। संबल योजना के तहत आज 4 हितग्राहियों को 12 लाख रूपये की

अनुग्रह राशि के स्वीकृति पत्र भेंट किए, जिसमें दुर्घटना से मृत्यु होने पर दीपक रेखा मालवीय एवं प्रवीण ललिता पाठक को 4-4 लाख रूपये की अनुग्रह राशि प्राप्त हुई। इसी प्रकार सामान्य मृत्यु होने पर नर्बतसिंह प्रीति परमार एवं घनश्याम सुनीता गोस्वामी को 2-2 लाख रूपये की अनुग्रहण राशि प्राप्त हुई।

सभी पात्र परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि आप सभी ने अपने परिवार के मुखियां को खोया है, जिनकी कमी हम तो क्या कोई भी पूरी नही कर सकता। अपने परिवार के मुखिया को खोने का गम असहनीय होता है, किंतु प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कुछ हद तक सहायता प्राप्त होती है जो सरकार की सराहनीय पहल है।

आप सभी से आग्रह है अनुग्रह राशि प्राप्त होने पर आप अपने व अपने परिवार का अच्छे से पालन-पोषण करें। इस राशि को सही जगह इस्तेमाल कर अपने व अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाएं।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण अंजनी चैरसिया, तेजसिंह राठौर, डाॅ. सलीम खान, विशाल चैरसिया, राजेश दुबे, बाबूलाल जाटव, आशीष बैरागी, रोहित कालेलकर सहित हितग्राहीगण मौजूद थे।

You missed

error: Content is protected !!