आष्टा । जाग जाग जाग, हे हिंदू अब जाग, अब नहीं जागा तो फिर क्या बांग्लादेश जैसी घटना के बाद जागेगा,बांग्लादेश में जो आज हो रहा है,घट रहा है वो बिखरे हिंदू समाज के लिये एक इशारा है,कि है हिंदू नींद से जाग ओर सब कुछ भूल कर एक होने की जरूरत है।
आज हिंदू समाज को जात-पात,ऊंच नीच, सब भूल कर एक होने की आवश्यकता है । यह कहना है कृष्णा धाम आश्रम की प्रमुख कृष्णा माँ का जो उन्होंने आज आष्टा के सुभाष चौक पर सकल हिन्दू समाज द्वारा आयोजित बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहे।
अपने उदबोधन में कृष्णा माँ ने बिखरे हिन्दू समाज को एक होने,संगठित होने के लिये अंगूर के गुच्छे का उदाहरण देकर समझाया की जब आप बाजार में अंगूर लेने जाते है तो जो अंगूर गुच्छे से युक्त होता है उसकी कीमत अधिक होती है और जो अंगूर ठेले पर एक कोने में गुच्छे से अलग होने के कारण पड़ा होता है ,उसकी कीमत गुच्छे के अंगूर की अपेक्षा नही के बराबर होती है ।
ठीक उसी प्रकार अगर हिंदू समाज जात-पात ऊंच-नीच धर्म, जाती में बंटा रहेगा तो उसकी कोई कीमत नहीं होगी, लेकिन जिस तरह आज सकल हिंदू समाज गुच्छे के रूप में एक नजर आ रहा है यह उसके मूल्यवान होने का प्रतीक है ।
कृष्णा धाम आश्रम की प्रमुख कृष्णा माँ ने कहा की आज बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर कट्टरपंथियों द्वारा हमारे हिन्दू भाईयों, बहनों ,माताओं, बेटियों,बुजुर्गों ,युवाओं,संतो पर वहां के मठ,मंदिरों में जो तोड़ फोड़, अत्याचार ,अनाचार ,अन्याय किया जा रहा है ।
उसके विरोध में आज सकल हिंदू समाज एक जुट होकर मैदान में उतरा है ।आज ऐसी ही एकता की जरूरत है। विशाल धर्म सभा को संबोधित करते हुए कृष्ण धाम आश्रम की माताजी कृष्णा मां ने कहा कि अब जागने का और संगठित होने का समय आ गया है ।
बांग्लादेश में जो कुछ हिंदुओं के साथ हो रहा है वो सबके लिये एक इशारा है।धर्म सभा को संबोधित करते हुए मोहित राम पाठक ने कहा कि अगर हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना है तो सभी हिंदुओं को जागना होगा और संगठित होना होगा।
यह मत सोचना ओर भ्रम में मत रहना कि हम 100 करोड़ है । उन्होंने मंच से नारा दिया कि “जात-पात की करो विदाई-हिंदू हिंदू भाई-भाई” के मूल मंत्र पर सभी हिंदुओं को संगठित होने की जरूरत है ।
सभी हिंदुओं को एक बरगद के पेड़ के नीचे आकर संगठित होकर खड़े होना चाहिए । इस देश मे जो भी हमारे राष्ट्र भारत का,सनातनियों का,भारत का सनातनियों का विरोध करेगा ,उसे हम सहन नहीं करेंगे ।
दुनिया में रहने वाले हिंदुओं के लिए भी हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे है । धर्म सभा को संत श्री छबिदास जी महाराज,हेमंत गिरी,रामभूषण दास त्यागी बाबा,डॉ दीपेश पाठक आदि ने भी संबोधित किया।
धर्मसभा के मंच पर संतो के साथ पारसमल सिंघवी,कुमेरसिंह मिठ्ठूपुरा सरकार,प्रमोद पंवार, संतोष तोमर,पंडित संतोष शर्मा,हरिमाधव शास्त्री,मनीष पाठक आदि उपस्थित रहे। धर्म सभा का संचालन भजन गायक राजेन्द्र जायसवाल ने किया।
धर्म सभा के पश्चात सकल हिंदू समाज का पैदल मार्च केसरिया पताकाओं के साथ संतो के नेतृत्व में सुभाष चौक से प्रारंभ हुआ जो गांधी चौक,सिकंदर बाजार,ओम शांति मार्ग,बुधवारा,गल चौराहा,कुम्हारपुरा, कन्नौद रोड, कॉलोनी चौराहा, अदालत रोड होता हुआ तहसील कार्यालय पहुंचा
,यहां पर सकल हिंदू समाज की ओर से उपस्थित सभी संतों,विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सकल हिन्दू समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन का वचन हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने किया । आज सकल हिंदू समाज के जंगी प्रदर्शन के दौरान हजारों हिंदू भाईयों, बहनाओं ने पैदल मार्च में अपनी उपस्थिति देकर एक इतिहास रचा है ।
सकल हिन्दू समाज की अपील पर आज प्रातः से दोपहर 1 बजे पश्चात तक सम्पूर्ण आष्टा नगर का व्यापार बंद रहा। सभी व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का कड़ा विरोध किया ।
आज मुस्लिम बाहुल्य सिकन्दर बाजार भी पूरी तरह दोपहर तक बंद रहा। मुस्लिम लोगों का कहना है कि बांग्लादेश में रहने वाले लोगों पर अत्याचार हो रहा है तो वहां की सरकार ध्यान देवें, उनकी रक्षा करना वहां की सरकार का दायित्व है।
आज हमने उक्त बंद का समर्थन कर अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।आज मंडी में भी दोपहर 2 बजे बाद नीलामी का कार्य शुरू हुआ।