Spread the love

सीहोर । कल 11 अप्रैल को फरियादी इकलास कुरेशी पिता मोहम्मद आरिफ कुरेशी उम्र 18 साल निवासी दुल्हाबादशाह कालोनी कस्बा सीहोर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 10.04.2024 की रात्रि करीबन 11.30 बजे अपनी MP-04-GB-9042 एलपीटी टाटा 407 में ईलेक्ट्रानिक आयटम डिलेवरी के सीहोर में निदान हास्पिटल के सामने खडा किया था ।

दिनांक 11.04.2024 की सुबह 06.30 बजे ट्रक नहीं मिला। बाद तलाश करने पर निदान हास्पिटल से बस स्टैंड रोड पर डाक्टर कुरेशी के अस्पताल की बगल वाले खाली प्लाट पर गाडी खडी मिली। जिसमें बिल्टी से चैक करने पर 13 नग इलेक्ट्रानिक आयटम गाडी में नहीं थे जिनमें 11 रेफ्रीजरेटर व 2 एलईडी टीवी कीमती करीबन 2 लाख रुपये को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है ।

कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 256/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। मामलने की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश दुबे के द्वारा थाने पर अज्ञात चोर व चोरी गये मशरुका की तलाश पतारसी के लिये टीमें गठित की गई ।

अज्ञात चोर व चोरी गये मशरुका तलाश के लिये पुलिस द्वारा शहर के लगभग सौ से अधिक सीसीटीव्ही कैमरो की फुटेज को चैक किया चेकिंग के दौरान रात्रि करीब 04.30 बजे के लगभग नीले रंग का एक लोडिंग आटो घटना स्थल से बस स्टेण्ड तरफ जाता दिखा ।

जो सेकडाखेडी तक जाने के बाद वापस बस स्टेण्ड वाले रास्ते से इंग्लिशपुरा वाले रोड पर जाता दिखा । उक्त संदेही आटो की तलाश करके आटो चालक को ढूंडा जिसने पूछताछ करने पर बताया कि उक्त आटो चालक के द्वारा दो दिन से आटो नहीं चलाया गया हैं।

बाद घटना स्थल के पास सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर घटना स्थल के पास से पैदल जाते हुए एक व्यक्ति को संदेही मानते हुए उसका वीडियो फुटेज लोगो से दिखाकर पूछताछ की तो लोगो द्वारा उक्त संदेही की पहचान इरफान पिता अंसार निवासी रानी मोहल्ला गंज सीहोर के रूप में की गई।

उक्त संदेही की पता तलाश रानी मोहल्ला उसके घर पर की गई जो कुछ पता नहीं चला दौरान पता तलाश मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इरफान पिता अंसार,नमक चौराहे पर इलेक्ट्रानिक्स की दुकान के पास खडा है । जो फ्रिज और टीवी वैचने की बात कर रहा हैं।

सूचना विश्वसनीय होने से हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकडा नाम पता पूछने पर अपना नाम इरफान पिता अंसार उम्र 19 साल निवासी रानी मोहल्ला गंज सीहोर का होना बताया ।

जिससे हिकमतअमली से पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया तथा घटना दिनांक को अपने साथी अनिकेत उर्फ हनी कुशवाह पिता हुकम सिंह उम्र 23 साल निवासी श्रवण का बगीचा गंज सीहोर के साथ चोरी करना बताया एवं चोरी किये गये माल को

अपने मित्र अनिकेत कुशवाह के घर श्रवण के बगीचे में छुपाकर रखना बताया । उक्त आरोपी इरफान व अनिकेत के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये रानी मोहल्ले से तोफिक पिता यूनुस का लोडिंग आटो रात्रि करीब 02.00 बजे चोरी करके गंज वाले रास्ते से बस स्टेण्ड आये

उसके बाद निदान अस्पताल के सामने से माल लोडेड 407 टाटा एलपीटी ट्रक क्र. MP 04 GB 9042 को चोरी करके सेकडाखेडी बास पास तरफ ले गये । जहाँ टाटा एलपीटी ट्रक से 13 नग इलेक्ट्रानिक आयटम फ्रीज व टीव्ही चोरी करके लोडिंग आटो में भरकर अनिकेत के द्वारा श्रवण के बगीचे में ले जाकर माल खाली करके वापस लोर्डिंग आटो को रानी मोहल्ले में उसके मालिक के घर के पास खडा कर दिया गया एवं इरफान के द्वारा एलपीटी ट्रक 407 को सेकडाखेडी बाय पास से ले जाकर निदान अस्पताल से आगे रोड पर खाली जगह पर खड़ा कर दिया गया।


पुलिस ने चोरी गये 11 रेफ्रीजरेटर व 02 एलईडी टीवी 55 इंच किमती करीब दो लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त लोर्डिंग आटो क्र. MP 04 LC 3118 किमती करीबन 4.50 लाख रुपये कुल किमती मशरुका करीबन 6.50 लाख रुपये का जप्त किया।

इस मामले के खुलासे में थाना प्रभारी निरी. गिरीश दुबे, उनि विक्रम आदर्श, उनि मनोज मालवीय, उनि लोकेश सोलंकी, प्रआर.विकास शर्मा, प्रआर. महेन्द्र मेवाडा, आर.चन्द्रकिशोर टिकारे, आर. चन्द्रभान सेन, आर. लखन धाकड थाना कोतवाली सीहोर की सराहनीय भूमिका रही।

You missed

error: Content is protected !!