आष्टा । आष्टा विधानसभा क्षेत्र के जावर मंडल के ग्राम फुडरा से आज लोकसभा चुनाव प्रचार और संघन जन सम्पर्क अभियान का शुभारम्भ विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के नेतृत्व में किया गया ।
आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में जावर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम कांकरिया, दरखेडा, झिलेला और भाऊखेड़ा,अतरालिया, पीपलिया में सघन जनसंपर्क किया ।
सभी ग्रामो में जनता का अपार स्नेह, जन समर्थन और आर्शीवाद मिला । वही ग्राम अतरालिया और पिपलिया में मातृ शक्ति, लाड़ली बहनो द्वारा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का स्वागत सम्मान तिलक लगा कर किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि भारत को राष्ट्र पुरुष के रूप में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हमे मिले है।
आज उनके नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। मोदी सरकार में गरीबों को मुफ्त अनाज,आवास,आयुष्मान कार्ड और किसानों को सम्मान निधि के साथ फसल बीमा योजना जेसी अनगिनत योजनाओं से लाभान्वित किया है ।
अब हम सभी को आने वाले लोकसभा के चुनाव में देश में पुन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने और श्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने भाजपा का कमल खिलाना है और भारत वर्ष को विश्व पटल पर अग्रणी भूमिका में शामिल करना है ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी आष्टा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता गण, मातृ शक्ति, युवा साथी, कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
कल 13 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी सेमलीबारी से शुरू करेंगे जनसंपर्क
देवास लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री महेंद्रसिंह सोलंकी कल 13 अप्रैल को आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामो में जनसंपर्क करेंगे। केंद्रीय चुनाव कार्यालय देवास से दी गई जानकारी अनुसार देवास लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री महेंद्रसिंह सोलंकी कल प्रातः आष्टा विधानसभा क्षेत्र के जावर मंडल के ग्राम सेमलीबारी से अपना जनसंपर्क प्रातः 10 बजे शुरू करेंगे।
कल वे ग्राम मेहतवाड़ा,जावर, बमुलिया,कजलास,मुंडला, करमनखेड़ी,हरनावदा,भंवरी, टिगरिया,अरनियागाजी के बाद डोडी में सभा के साथ जनसम्पर्क का समापन होगा। जनसंपर्क में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर सहित संगठन के सभी पदाधिकारी,सभी जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता साथ रहेंगे