राजेश बागवान माली
लाड़कुई । मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय लाडकुई में कॉलेज चलो अभियान शुरू हुआ। इस अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलानी एवं नयापुरा में महाविद्यालय में कॉलेज चलो अभियान के प्रभारी डॉ महेश कुमार मालवीय एवं डॉ राजेश पाटिल ने अभियान के बारे में जानकारी दी।
कक्षा 12वीं के अध्यनरत छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर पाटिल ने कहां की उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 12वीं के छात्रों को महाविद्यालय के बारे में संपूर्ण जानकारी एवं महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों तथा महाविद्यालय में मिलने वाली छात्रवृत्ति के बारे में छात्रों को बताया साथ ही साथ उच्च शिक्षा के महत्व के बारे में गंभीरता से जानकारी दी।
इस अभियान के प्रभारी डॉ मालवीय ने छात्रों से कहा की कॉलेज में प्रवेश से पहले एक बार अपने अभिभावकों के साथ महाविद्यालय में आए और महाविद्यालय के बारे में जानकारी प्राप्त करें। महाविद्यालय में यह अभियान प्राचार्य डॉक्टर चंद्रलेखा सांखला के निर्देशानुसार प्रतिदिन चल रहा है और स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को महाविद्यालय की जानकारी दे रहे हैं।