आष्टा । आष्टा के शासकीय शहीद भगतसिंह कॉलेज के एक प्रतिभाशाली पहलवान राजपाल धनगर जिसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती खेलने जाने के लिये हुआ जिसे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाने के लिये कुछ सहयोग राशि की जरूरत पर कॉलेज प्रबंधन से सहयोग की अपील की थी ।
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250108-WA0147-513x1024.jpg)
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20231006_125136-1024x461.jpg)
लेकिन उक्त कार्य का कोई बजट नही है, कह कर उसे निराश किया,तब छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय के रवैये से नाराज हो परिषद के छात्र नेता राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाने वाले राजपाल पहलवान को लेकर आष्टा एसडीएम के पास पहुचे। पूरे मामले से एसडीएम श्रीमति स्वाति उपाध्याय मिश्रा को अवगत कराया।
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/FB_IMG_1728566922684-1024x693.jpg)
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250108-WA0057__01-1024x730.jpg)
जनकल्याण शिविर में ग्रामीण क्षेत्र में दौरे के दौरान जब यह बात आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर को ज्ञात हुई तब उन्होंने एसडीएम से चर्चा कर कहा की हमारे खिलाड़ी,पहलवान जो हमारे क्षेत्र की प्रतिभाएं है वे अर्थ के अभाव में अपने लक्ष्य से पीछे नही रहेंगे विधायक ने एसडीएम को कहा की राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाने वाले छात्र पहलवान को मेरी ओर से आप अवगत करा दे कि उनेह कल ही 15 हजार की आर्थिक सहायता प्राप्त हो जायेगी।
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250108-184639__01-595x1024.jpg)
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/FB_IMG_1736337092029.jpg)
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने संवेदनशीलता का परिचय दिया एवं अर्थ के अभाव में एक पहलवान की प्रतिभा लुप्त ना हो जाये को ध्यान में रखते हुए पहलवान को अपने कार्यालय में आमंत्रित कर अपनी ओर से 15 हजार रुपये की राशि एसडीएम की उपस्तिथि में भेंट कर उसे जीत के साथ आष्टा का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा की खिलाड़ियों को चिंता करने की जरूरत नही है,आपका विधायक हमेशा आपके साथ है ।
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250109-211031__01-1-610x1024.jpg)
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20240419-WA0041-949x1024.jpg)
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250109-WA0057-1024x768.jpg)
स्मरण रहे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिये एवं जाने आने व अन्य खर्च के रूप में पहलवान को अर्थ सहयोग की आवश्यकता थी । जिसकी मांग उसने कालेज प्रबंधन से की थी लेकिन कालेज ने कोई फंड नही आता है,कह कर कोई सहयोग नही किया था । इस मामले का आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के संज्ञान में आते ही आज पहलवान को 15 हजार की राशि भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20240229-WA0038-513x1024.jpg)
![](https://ashtaheadline.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250109-211031__01-610x1024.jpg)