आष्टा। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एस.डी.ओ.पी. आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर बी.एल. वर्मा के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा चोरी के तीन आरोपी व एक इको कार व चोरी गया मशरूका जब्त करने में सफलता प्राप्त की ।
दिनाँक 01.01.25 को फरियादी जय पिता आसनदास शिवानानी नि. जावर ने थाना आकर सूचना दिया कि उसके जावर जोड स्थित बजाज शोरूम मे बीती रात चोरी हो गई है। चोरी होने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज की। जिस पर से थाना जावर में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस द्वारा घटना के बाद अपने सूचना तंत्र को सक्रिय कर तकनीक साधनों का उपयोग कर वारदात में प्रयुक्त इको गाड़ी क्रमांक एमपी 09 डीजी 0113 को ट्रैक किया तथा घेराबंदी कर घटना के मुख्य 3 आरोपियों को पुलिस ने दोलतपुर घाटी के पास से गिरफ्तार किया ।
जिन्होंने अपने अन्य दो साथियों के साथ घटना को अंजाम देना कबूल किया है । गिरफ्तार शुदा आरोपियों से इको गाड़ी व चोरी का सामान (एलॉय व्हील,एल ई डी,साइड ग्लास गाड़ी लॉक) कुल कीमती 5 लाख रुपए बरामद किया गया है। अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिन तीन आरोपियों को पकड़ा उनके नाम
- धर्मेन्द्र पिता जीवन पटेल जाति खाती उम्र 19 साल निवासी शुक्रवासा थाना
बरोठा देवास - रोहित पिता इंदरसिंह सोलंकी उम्र 18 साल जाति अजा नि. डेहरिया साहू थाना हाटपीपल्या
देवास - छोटू उर्फ विकास पिता पोपसिंह भील उम्र 22 साल जाति अजा नि. शुक्रवासा थाना बरोठा
देवास है।
इस मामले में उनि बीरमलाल वर्मा,प्रधान आरक्षक सुरेश परमार, आरक्षक अनिल,योगेश, अमित, सैनिक मानसिह ,
लाखन,जगदीश,देवपाल, संतोष, गोपाल, बनेसिह का सराहनीय योगदान रहा है ।