आष्टा। भोपाल- इंदौर हाईवे पर कोठरी में एमपीआरडीसी हाईवे कॉरिडोर की टीम ने कोठरी नगर पंचायत, पुलिस और प्रशासन के सहयोग से भोपाल से आष्टा – देवास मार्ग पर बुधवार को 40 में से 35 अतिक्रमण कर्ताओं के अतिक्रमण जेसीबी मशीन से हटाएं गए। विदित रहे कि देवास कॉरिडोर ने सर्विस रोड पर 40 अतिक्रमण कर्ताओं का अतिक्रमण सड़क के सेंटर से 15 मीटर से नापकर चिन्हित कर एमपीआरडीसी ने अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस तामील कराएं थे। कुछ अतिक्रमण हटाना शेष रह गए हैं उन्हें गुरुवार 9 जनवरी को हटाया जाएगा।
एमपीआरडीसी हाईवे कॉरिडोर प्रबंधक रवि सिंह नायक ने बताया कि नायब तहसीलदार मुकेश सांवले,मुख्य नगरपंचायत अधिकारी नरेंद्र जाटव,अमलाह पुलिस चौकी प्रभारी अजय जोझा की उपस्थिति में नगर पंचायत की टीम के साथ अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई। रामसिंह सेन नामक व्यक्ति ने अधिकारियों के समक्ष अपनी दुकान अतिक्रमण में नहीं होने की बात कही तथा दस्तावेज बताएं।
मुख्य नगर पंचायत अधिकारी श्री जाटव ने बताया कि एमपीआरडीसी हाईवे कॉरिडोर के प्रबंधक रवि सिंह नायक ने बताया कि उक्त व्यक्ति की दुकान अतिक्रमण में आ रही है। इन्हें जब सड़क बनी थी उस समय मुआवजा भी दिया गया था तथा सड़क के बीच सेंटर से 15 मीटर के अंदर उनकी दुकान अतिक्रमण में आ रही है, जिसे गुरुवार को हटाया जाएगा।
इस मुहिम के पहले भोपाल-इंदौर हाईवे की एक सड़क से दूसरी तरफ पर जाने के लिए लोगों ने मनमाने तरीके से हर कही से अवैध तरीके से कट पाइंट (निकासी करने रास्ता) बना लिए थे इन पाइंट से निकलते हुए लोग कई बार हाईवे सड़क से आने वाले वाहनों की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। इन अवैध कट पाइंटों को बंद किया गया है।
“आग लगने के बाद कुआं खोदा”
कोठरी में दो युवकों की मौत के बाद एमपीआरडीसी हाईवे कॉरिडोर एवं नगर पंचायत ने सक्रियता दिखाई ।
अब नगर पंचायत की पहल पर देवास कॉरिडोर ने सर्विस रोड पर 40 अतिक्रमण कर्ताओं का अतिक्रमण सड़क से 15 मीटर से नापकर चिन्हित कर एमपीआरडीसी ने अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस जारी कर 7 दिन का समय दिया था ,वह समय पूर्ण होने पर अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई ।
विदित रहे कि इंदौर भोपाल हाईवे पर स्थित कोठरी जो इस पूरे हाईवे पर एक बड़ा एक्सीडेंट झोन के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। जब से यह हाईवे के क्षेत्र में आया यहां अभी तक कई छोटे -बड़े एक्सीडेंट हो गए है। एक ट्रक के चालक ने कोठरी के दो युवकों जिनके नाम विनय एवं अजय थे दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे के प्राण ले लिये थे।
इनका कहना है…
भोपाल इंदौर हाईवे पर आज 35 लोगों के अतिक्रमण जेसीबी मशीन से आज हटाएं गए हैं।शेष 5 अतिक्रमण गुरुवार को हटाएं जाएंगे-रवि सिंह नायक एमपीआरडीसी हाईवे कॉरिडोर प्रबंधक