Spread the love

सीहोर/आष्टा । विद्यालय परिवार के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वर्ष के अंतिम माह में नव वर्ष के आगमन पर शीतकालीन अवकाश में अयोध्या,हनुमानगढ़ी, नंदीग्राम,दशरथ महल, कनक महल, प्रयागराज कुंभ मेला कुंभ मेले में लेटे हुए हनुमान जी, प्रयागराज संगम, चित्रकूट,

मैहर, भेड़ाघाट, ( धुआंधार जलप्रपात) छिंद वाले बाबा (हनुमान मंदिर) आदि स्थानों पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं संचालक भोलू सिंह ठाकुर सहसंचालक जीवन सिंह ठाकुर प्राचार्य रीना ठाकुर एवं सभी शिक्षक /शिक्षिकाओं के साथ शैक्षणिक भ्रमण किया गया।

“थाना सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा 24 घंटे में नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनों को सुपुर्द”

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा गुम शुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उनि सूरज परिहार के नेतृत्व में थाना सिद्दीकगंज के अप क्र 06/25 धारा 137(2) बीएनएस में अपहृर्ता (गुमशुदा) बालिका को एक दिवस में दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 06.01.25 को फरियादी निवासी ग्राम बापचा बरामद ने रिपोर्ट लिखवाई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री दिनांक 05.01.25 को रात्री में घर पर सोई थी सुबह करीबन 5.00 बजे उठ कर देखा तो वह घर पर नही थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना सिद्दीकगंज में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध

अप क्र 06/25 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मुखबीर मामुर कर त्वरित कार्यवाही करते हुए सायबर सेल सीहोर की मदद से नाबालिक बालिका को जावर क्षैत्र से दस्तयाब कर परिजन (माता-पिता) को सुपुर्द किया गया है। उनि सूरज परिहार आर राकेश डावर आर.सुरेन्द्र राणा सै.संतोष वर्मा व सायबर सेल सीहोर का सराहनीय योगदान रहा है।

“सीहोर पुलिस- थाना अहमदपुर ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 15 वाहन चालको के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही”

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा आगामी त्योहार के दृष्टिगत जिले के समस्त थाना प्रभारी / चौकी प्रभारियों को गुण्डा बदमाश, वारंटियो एवं वाहनो की सघन चैकिंग के निर्देश दिये गये थे इस अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा के

मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले द्वारा अहमदपुर पुलिस स्टाफ के साथ आज बरखेड़ा हसन के पास वाहन चेकिंग की गई। वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 15 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 6900/ रुपए का समान शुल्क वसूल किया गया।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, सउनि नारायण सिंह मीणा, सउनि सुरेन्द्र सिंह, प्रआर. इन्द्र पाल सिंह, आर. राजाबाबू, आर. निखिल, सैनिक ज्ञानसिंह, सैनिक कृष्णपाल, सैनिक राहुल देवडा का सराहनीय काम रहा है ।

You missed

error: Content is protected !!