Spread the love
Screenshot_20230818-212708__01-1
Screenshot_20230818-212703__01-3
Screenshot_20230818-212639__01-2
Screenshot_20230818-212645__01-2
Screenshot_20230818-212716__01-2
ASHTA-HEADLINE-2
IMG-20230604-WA0018
IMG_20221206_105252__01
IMG-20230907-WA0012
IMG-20231102-WA0028
FB_IMG_1687543022567
IMG-20230626-WA0094
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241029-WA0063
IMG-20241030-WA0019
FB_IMG_1728566976714
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241028-WA0009
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1728566976714
IMG-20241030-WA0019
IMG-20241029-WA0063
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241030-WA0034
IMG-20241028-WA0006
IMG-20241028-WA0006
FB_IMG_1728566982604
IMG-20241028-WA0009
IMG-20241113-WA0101
IMG-20241114-WA0058
IMG-20241114-WA0059
IMG-20241114-WA0027
IMG-20241114-WA0065
IMG-20240419-WA0041
IMG-20240229-WA0038
IMG-20240207-WA0069
FB_IMG_1728566970107
IMG-20241028-WA0006

“चलो,कॉलेज चलो अभियान”

शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में दिसम्बर माह से चले रहे काॅलेज चलों अभियान के अन्तर्गत आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में काॅलेज चलो अभियान समिति ने विद्यालय की 12वीं कक्षा में अध्यनरत् छात्राओं को काॅलेज में प्रवेश लेने के लिये प्रेरित किया।

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डाॅ.ललिता राय श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के आदेशानुसार काॅलजे चलो अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त हाॅयर सेकेण्ड्री विद्यालयों में विद्यार्थियों व शिक्षकों से सम्पर्क स्थापित कर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को आनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश हेतु प्रेरित किया जाना है।

इसी के अन्तर्गत महाविद्यालय में गठित समिति प्रत्येक दिवस एक हाॅयर सेकेण्ड्री स्कूल का भ्रमण कर महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं तथा कॅरियर के अवसरों की जानकारी एवं इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में नवीन प्रावधानों से छात्रों को अवगत करना है।

इम देख रहे है स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होती है लेकिन वे सभी विद्यार्थी महाविद्यालयों में किसी कारण प्रवेश नही लेते है। ऐसी स्थिति में वे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है। काॅलेज चलो अभियान का मुख्य उदेद्श्य इन विद्यार्थियों को काॅलेज चलो में प्रवेश लेने के लिये प्रेरित करना है ।

जिससे कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने उद्देश्य को पूण कर अपने पैरो पर खड़े हो सके। विद्यालय के प्राचार्य अजबसिंह राजपूत का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर नरेन्द्र गुठानिया, श्रीमती रीना लाल, श्रीमती नीलिमा बैरागी, श्रीमती विशाखा श्रीवास्तव, डाॅ.मेघा जैन, जगदीश नागले, सुरेन्द्र यादव व डाॅ.निरंजना धोटे उपस्थित रहें।

“नगर अध्यक्ष का किया स्वागत”

आज वार्ड क्रमांक 15 मे सोनू मालवीय मित्र परिवार द्वारा भाजपा के नवनिर्वाचित नगर मण्डल अध्यक्ष श्रीमति अंजनी विशाल चौरसिया का भगवान श्री राधाकृष्ण जी का प्रतिक चिन्ह भेंट कर पुष्प माला पहनाकर् हार्दिक बधाई दी । इस अवसर पर डॉक्टर रमेश मालवीय, जय प्रकाश राठौर ,राजा मालवीय युगल चौधरी, संदीप वाशु बघेल ,सोनू गोस्वामी , राजा राठौर ,श्रवण जाट , एवं महिला शक्ति वार्ड वासी उपथित थे।

“नगर निरीक्षक श्री यादव को दी बिदाई,श्री गिरीश दुबे ने किया पदभार ग्रहण,यादव जी ने रात्रि में दुबे जी को कराया नगर भ्रमण”

आष्टा थाना प्रभारी श्री रविंद्र यादव का आष्टा से कोतवाली थाना सीहोर स्थानांतरण होने पर स्थानीय पत्रकारों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी श्री आकाश अमलकर उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विशेष रूप से पर्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्र भी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार नरेंद्र गंगवाल, सुशील संचेती, कमल पांचाल, बाबू पांचाल, संजय जोशी,अमित मकोड़ी, किरण रांका, सुखदेव जाट आदि पत्रकारों ने श्री रविंद्र यादव का स्वागत और सम्मान कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

आज नवागत टीआई श्री गिरीश दुबे ने आष्टा थाने पहुच कर पदभार ग्रहण किया। रात्रि में श्री यादव एवं श्री दुबे थाना वाहन से नगर भ्रमण करते देखे गये।

“लोकल युथ ने विभिन्न मांगो के संदर्भ में सौंपा ज्ञापन”

डिजिटल क्रॉप सर्वे में हो रहे निजीकरण पर रोक लगाते हुए लोकल यूथ (सर्वेयर) राजस्व की मांगो को पूरा करने के संबंध में लोकल यूथ (सर्वेयर) के सदस्यों ने एक ज्ञापन तहसलीदार आष्टा के नाम सौंपा। ज्ञापन के माध्यम लोकल यूथ (सर्वेयर) ने अपनी मांगो में बताया कि हम लोकल युथ को ग्राम रोजगार सहायक की तर्ज पर राजस्व सहायक का दर्जा दिया जाए,शासन द्वारा नियमित रोजगार और निश्चित मासिक मानदेय दिया जाए, शासन द्वारा पहचान पत्र जारी किया जावे, शासन द्वारा दुर्घटना बीमा एवं मौसम आधारित शारीरिक कवच (दस्ताने, फुल शुज, छतरी एवं मोबाईल रिर्चाज) दिया जावे।


उक्त अवसर पर उपस्थित लोकल युथ द्वारा बताया गया कि हमारी नियुक्ति राजस्व विभाग द्वारा फसल गिर्दावरी (डिजिटल क्रांॅप सर्वे) कार्य हेतु प्रत्येक पटवारी हल्का ग्राम में माह जुलाई 2024 में की गई थी। हमारे द्वार सारा र्पोटल एवं एग्री स्टेक पर आनलाईन कार्य किया गया, प्रदाय कार्य को विकट स्थितियों के बाबजूद पूरी ईमानदारी ओर लगन के साथ तय सीमा में पूर्ण किया गया।

वर्तमान में शासन द्वारा प्रदाय कार्य फार्मर आईडी, भूमि स्वामी, आरओआर, ईकेवाईसी को भी पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ किया गया। वही दिनांक 1 अगस्त से 15 अक्टुबर 2024 तक किये खरीफ डिजटल काप सर्वे कार्य का पारिश्रमिक भी हम लोकल युथ को आज दिनांक तक अप्राप्त है, बावजुद शासन द्वारा डिजिटल क्राॅप सर्वे में निजीकरण करते हुए रबी फसल की डिजिटल क्रांॅप सर्वे जनशक्ति प्रायवटे ऐजेन्सियो को दिया जा रहा है।

उक्त संबंध में सारा पोर्टल पर 23 पेज का पीडीएफ भी प्रदर्शित हो रहा है। जिससे हम लोकल यूथ का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है। हम सभी लोकल यूथ प्रत्यक्ष रूप से शासकीय कर्मीयों के साथ कार्य करते हुए सेवाए प्रदान करना चाहते हैं।
आज ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से लोकल युथ जिलाध्यक्ष सुरेश मेवाडा, तहसील अध्यक्ष महेश मेवाडा(बंटी) सहित लोकल युथ आष्टा तहसील के समस्त साथीगण उपस्थित थे।

“सात दिवसीय भागवत कथा का भव्य समापन हुआ..
जात-पात की करो बिदाई,हिन्दू हिन्दू भाई भाई-गोविंदजाने”

नगर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन हो गया । अंतिम दिन संत श्री गोविंदजाने को सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्तिथ थे। आज कथा के दौरान गुरुदेव ने कार सेवको और गांव में हनुमान जी की प्रभात फेरी निकालने वाले सदस्यो को मंच पर आमंत्रित कर स्वागत किया । आज अंतिम दिवस पर मुख्य बिंदु कर्म प्रधान रहा ।

कथा के दौरान गोविंदजाने ने कहा कि जिस व्यक्ति के कर्म प्रधान होंगे तो उसके द्वारा किए गए कर्म के आधार पर व्यक्ति की गणना होती है । जिस व्यक्ति का कर्म श्रेष्ठ बल होता है वह व्यक्ति सबसे बड़ा होता है । हमारे चित में लगी हुई दाग को जो भक्ति भाव और चिंतन मनन से जागृत कर दे उसे चित कहते हैं । कोई सद्गुरु ऐसा भी होना चाहिए जो चिंता को चित से हटा दे उसे चुनो जो तुम्हारी खोट को चोट मार दे और अंदर से शुद्ध कर दे ।

जाति के आधार पर कोई ऊंचा नीचा नहीं होता है । जिनके कर्म प्रधान होते हैं वही ऊंचा होता है ऊंचाई तो कोई भी आसानी से प्राप्त कर लेता है पर स्थाई ऊंचाई बनाकर रखना बहुत कठिन है । स्थाई बनाना हो तो भगवान की भक्ति से बना सकते हो । मां माखन और मातृभूमि के प्रशंसा केशव ने की है । धर्म से बड़ा कोई धन नहीं होता । जिस प्रकार आपके धन की रक्षा आप करते हो उसी प्रकार आपके धर्म की रक्षा भी आप किया करो ।

मधुर वाणी मधुर खानपान धर्म कर्म सत्कर्म व्यक्ति के घर को हमेशा आगे बढ़ता है । दौलत को बढ़ाओ कोई बात नहीं लेकिन जिसने मर्यादा को बढ़ा लिया उसके परिवार में बड़ी बात हो जाती है । जात पात की करो विदाई हिंदू हिंदू भाई भाई । जात-पात के नाम पर हम आपस में बट कर हमारे सनातन धर्म को कमजोर कर रहे हैं ।

इसलिए आज सबको एक होने की जरूरत है । सनातन धर्म का पालन करना ही एक अच्छे और सच्चे हिंदू होने का प्रमाण है । हम जितनी भी भक्ति भाव करते हैं वह संत के मार्गदर्शन से हमको प्राप्त होता है और यह आगे चलकर हमारे जन्म जन्मांतर और पीढ़ियों को तारने का काम करता है ।

इस अवसर पर अनोखी लाल खंडेलवाल, लोकेंद्र मेवाडा, अध्यक्ष शैलेंद्र राजपूत, डॉ मनोज नागर,जीवन मंडलोई, नपा अध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, डॉ मीना सिंगी, महेंद्र सिंह इंजी, ललित नागोरी, मेहरबान सिंह मूंदीखेड़ी,अंजनी चौरसिया, चेतन वर्मा,गजराज पटेल,अजब सिंह राजपूत, कृपालसिंह ठाकुर, विजय खंडेलवाल, चन्दर ठेकेदार, आदि उपस्तिथ रहे

“राजपूत निज निवास पर किया भव्य स्वागत”

पूर्व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत के निवास पर मालवा के संत श्री गोविन्द जाने का श्री राजपूत ने परिवार सहित भव्य स्वागत किया गया । इसी बेला में सकल समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव द्वारा साल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया ।

स्वागत करने वालो राकेश प्रजापति हरीश राजपूत सतीश राजपूत, रामरतन राजपूत, गोविन्द जाने समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र राजपूत, नानूराम मेवाड़ा, बंटी मेवाड़ा, राजा मेवाड़ा, डॉ मनोज नागर, कुमेंर सिंह पटेल,हरेंद्र सिंह परमार, पटवारी शकुंतला परमार, गोपाल सिंह राजपूत, श्रीमती अकीला अजब सिंह राजपूत, श्रीमती पूजा देवेंद्र राजपूत द्वारा संत गोविन्द जाने का स्वागत किया गया।

“अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के नेतृत्व में 2 फरवरी बसंत पंचमी पर होगा निःशुल्क सामूहिक विवाह , तैयारियां जोर-शोर से जारी”

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के तत्वावधान में नगर के मानस भवन परिसर में समाज के युवक युवतियों का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार 2 फरवरी बसंत पंचमी पर आयोजित किया गया है। समाज का यह विशाल आयोजन समाजजनों की सहभागिता और निष्ठा के बिना संभव नहीं है। समाज जनों को चाहिए कि अपने विवाह योग्य बेटे – बेटी का विवाह इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कराएं।


यह बात अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा केंद्रीय समिति अध्यक्ष अश्विन बाहेती खंडवा, पीयूष भंसाली महासचिव खंडवा ने नगर में सामूहिक विवाह सम्मेलन संयोजक अमित प्रकाशचंद मूंदड़ा के निवास पर सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए कहीं। श्री बाहेती एवं श्री भंसाली एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संयोजक

अमित मूंदड़ा ने कहा कि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया।इस अवसर पर अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा केंद्रीय समिति अध्यक्ष अश्विन बाहेती खंडवा, पीयूष भंसाली महासचिव खंडवा,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश दाड खंडवा,सामूहिक विवाह सम्मेलन संयोजक अमित मूंदड़ा, संतोष झंवर,महेश मूंदड़ा सहसंयोजक मनीष धारवां आदि उपस्थित थे। समिति ने विवाह सम्मेलन को लेकर महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती स्मिता मूंदड़ा, युवा संगठन अध्यक्ष तरुण नागौरी आदि से भी चर्चा की।

लिखते लिखते….

विगत 3 दिनों से सोशल मीडिया पर एक ही खबर छाई हुई है कि कोई बनेगा अगला सीहोर जिला भाजपा का अध्यक्ष, जिसकी जो मर्जी आ रही वो उसका नाम लिख रहा है..
सूत्रों से खबर आई है,कल सीएम हाउस में हुई लंबी मीटिंग के बाद सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष का नाम लगभग फाइनल हो गया है,मात्र घोषणा की औपचारिकता होना शेष है,जो आज देर रात में या कल हो सकती है…..!

error: Content is protected !!