Spread the love

आष्टा । 23 मार्च को निकट के ग्राम बैजनाथ (खामखेड़ा) में होने जा रहे युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन के लिए,मुख्य प्रणेता आदि गौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज शाखा आष्टा एवं आद्य गौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज शाखा पोलायकलां के संयुक्त तत्वावधान में 05 जनवरी को एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई ।


बैठक में दोनों शाखाओं के संयुक्त तत्वावधान में 23 मार्च 2025 को बाबा बैद्यनाथ धाम ग्राम बैजनाथ (खामखेड़ा) तहसील आष्टा में युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया । इस प्रस्ताव को सभी समाज जनो के द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया।

साथ ही बैठक में ओर अन्य विषयों पर भी गहन चिंतन किया गया। बैठक मैं मुख्य विषय पर हुए निर्णय पर सभी से सकारात्मक सहभागिता हेतु चर्चा कर सहमति बनाई गई । बैठक की अध्यक्षता श्री मनोहर प्रसाद शास्त्री, एवम डॉ श्री घनश्याम दीक्षित के सफल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर ब्राह्मण समाज जनों के साथ साथ ग्राम के सम्माननीय जनों में पटेल श्री राम नाथ सिंह, श्री संतोष जी सरपंच,श्री मनोज उप सरपंच एवं श्री ओम प्रकाश मुकाती सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे ।


सभी ने आगामी 23 मार्च को होने जा रहे परिचय सम्मेलन कार्यक्रम के लिए अपनी ओर से तन मन और धन से सहयोग करने का विश्वास दिलाया। अंत मे शाखा अध्यक्ष श्री सुशील दुबे एवं श्री राजेन्द्र व्यास ने दोनों शाखाओं से आये अतिथियों का एवं ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी सिंध कंठा शाखा पोलाय कला के सचिव श्री मोहनलाल शर्मा द्वारा दी गई।

error: Content is protected !!