Spread the love

आष्टा। सभी पत्रकारों का सहयोग अपेक्षित है। कोई भी अनैतिक व नियम विरुद्ध कार्य हो वह बताएंगे तो प्रतिबंध लगाया जाएगा,गलत कार्यो को नेस्तनाबूद करुंगा।चार पहिया वाहन पर काली फिल्म लगी है, वह हटवाएंगे।

नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने पर कार्रवाई की जाएगी। नगर के विभिन्न स्थानों व चौक चौराहों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन कराएंगे।

गलत स्लोगन वाहन पर लिखा होने और मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लघंन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।आप सभी के बीच में पदोन्नति के बाद पुनः आया हूं। उक्त बातें नवागत नगर निरीक्षक गिरीश दुबे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कम समय में यातायात व्यवस्था सुधारी जाएगी।


बता दे की श्री दुबे सीहोर के कोतवाली थाने में पदस्थ थे और वहां से स्थानांतरित होकर आष्टा थाने में नए थाना प्रभारी के रूप में पद स्थापना हुई है। इससे पहले श्री दुबे आष्टा के मैना चौकी में सहायक उप निरीक्षक के रूप में चौदह साल पहले 2010 में रह चुके हैं,आष्टा थाने में भी श्री दुबे रह चुके है।

सीहोर जिले के साथ-साथ विदिशा, रायसेन, भोपाल जिलों में भी पदस्थ रह चुके हैं।श्री दुबे ने कहा कि क्षेत्र की कानून व्यवस्था बेहतर रहे, यही मेरा प्रयास रहेगा। क्षेत्र के अपराधों में रोक लगे ,साथ ही नगर के ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा।


नवागत नगर निरीक्षक श्री दुबे ने कहा कि नगर में यातायात व्यवस्था बाधित होती है तो मैं नगर पालिका का इंतजार नहीं करता, स्वयं ही आमजन के हित में मार्ग को व्यवस्थित कराता हूं।


नाबालिक वाहन चला रहे उन पर कार्रवाई होगी
श्री दुबे ने कहा कि नगर में नाबालिक दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाते हुए पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि मैंने दो दिन में देखा कि नगर के कन्नौद रोड, कॉलोनी चौराहा ,भोपाल नाका और अस्पताल चौराहा पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी है, इन क्षेत्रों में ट्रैफिक बेहतर हो सके,उस दिशा में प्रयास किए जाएंगे।

साथ ही कोचिंग सेंटर क्षेत्र पर भी ध्यान दिया जाएगा और अभिभावकों को समझाइश दी जाएगी। श्री दुबे ने कहा कि आप सब भी समय-समय पर बताते रहे नगर में जो भी अच्छा हो सकेगा किया जाएगा ।

You missed

error: Content is protected !!