आष्टा । छोटी सी लापरवाही से लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं । लेकिन अगर सावधानी बरती जाए तो काफी हद तक दुर्घटनाएं रुक सकती है । देवास भोपाल फोरलेन प्रबंधन द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बड़े चौराहे-चौराहे पर स्थित पंचायतो के ग्रामीणों, पंचायत स्थित स्कुलो मे यातायात नियम पालन के लिए जागरूक किया।
सी.एस.आर. मैनेजर उमाशंकर पाण्डेय ने बताया की देवास भोपाल फोरलेन द्वारा सीहोर एसपी महोदय के निर्देश एवं ए. एस. पी. साहब के मार्गदर्शन तथा यातायात प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ के सहयोग से हमारे द्वारा सड़क सुरक्षा के लिहाज से बरती जाने वाली सावधानी बता कर
ग्रामीणों को दुर्घटना बचाव की समझाईस दी गई तथा वाहन चलाते समय सड़क सांकेतिक के महत्त्व के साथ अन्य सावधानी गति सिमा का ध्यान ,नशा न कर के वाहन उपयोग करने , चौराहे पर रुक दाए , बाये देख रास्ता पार करने एवं सुरक्षा के हिसाब से सभी सावधानियों से अवगत कराया जा रहा है।
मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम ने सड़क उपयोग कर्ताओ से निवेदन किया है की अगर आप लोग सीट बेल्ट , हेलमेट, गति सीमा का ध्यान, मोबाईल पर बात न कर ,रात्रि में डिपर का उपयोग कर, चौराहा पार करते समय सजगता के साथ नियम पालन करते हुवे
अपनी गति को नियंत्रण में रख कर बाहन का परिचालन करे तो छोटी व् बड़ी दुर्घटना टल सकती है। इस मौके पर , पुलिस प्रशासन, डी बी सी पी एल कर्मचारी व कई सम्माननीय उपस्थित थे ।