Spread the love

आष्टा । शासकीय मॉडल उमावि आष्टा द्वारा प्रवेशउत्सव अंतर्गत पालक संपर्क अभियान चलाया गया। संपर्क करते हुए अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय आने और प्रवेश‌ लेने के लिए संपर्क किया गया।

उक्त अभियान की जानकारी देते हुए प्राचार्य सी एल पेठारी ने बताया कि उनके साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने ग्राम ढाकनी ,मुगली अब्दुल्लापुरा काजीखेड़ी,मूंदीखेड़ी आदि ग्रामो का भ्रमण कर पालकों से संपर्क किया

और पालकों से उनके पुत्र पुत्रियों को नियमित विद्यालय भेजने तथा नवीन सत्र 2024-2025 में कक्षा 6 एवं 9 वी में प्रवेश के लिए अधिक से अधिक आलाईन आवेदन कराने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य सी एल पेठारी ने ग्रामीण जन को विद्यालय में संचालित सभी योजनाओं के संबंध में अवगत कराया

और प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर प्राचार्य सहित स्टाफ के धीरज सिंह राजपूत,शुभम मंडलोई,संध्या वेदी,मो.हबीब अंसारी,ममता हाटेकर,सुषमा गुप्ता,रीना बकोरिया,सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे ।

You missed

error: Content is protected !!