Spread the love

सीहोर । भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव श्री संजीव चोपड़ा ने सीहोर जिले के ताकीपुर स्थित उपार्जन केंद्र तथा ग्राम हकीमाबाद की शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग की अपर मुख्य सचिव स्मृति भारद्वाज, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। तकीपुर स्थित मध्य प्रदेश वेयरहाउस स्थित उपार्जन केंद्र के निरीक्षण के दौरान

उन्होंने खरीदी केंद्र में किसानों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, तौल-काटा, गेहूं में पाई जाने वाली नमी , उपार्जन केन्द्र की ग्रेडर मशीन, बारदाने की उपलब्धता, किसानों की बैठक व्यवस्था, पेयजल, खरीदी केन्द्र में लगाए गए पोस्टर, बैनर, सहित समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इस चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे

केंद्रीय सचिव श्री चोपड़ा ने उपार्जन का कार्य कर रहे समिति के प्रबंधक एवं कर्मचारी के साथ ही उपार्जन केन्द्र पर उपज लेकर आए किसानों से भी चर्चा की। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले में चल रहे रबी उपार्जन के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

भारत सरकार के सचिव श्री चोपड़ा ने ग्राम हकीमाबाद स्थित शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न आवंटन पंजी, वितरण पंजी एवं स्टॉक रजिस्टर के साथ ही खाद्यान्न की गुणवत्ता भी देखी।

उन्होंने राशन दुकान के विक्रेता से माह में खाद्यान्न के नियमित उठाव और उपभोक्ताओं को वितरण के बारे में जानकारी ली। श्री चोपड़ा उपार्जन केंद्र तथा शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान की वितरण व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए।

निरीक्षण के दौरान डीएम नान श्री सुशील पंडित, डीएम वेयर हाउसिंग श्री अमृत लाल सुर्यवंशी, सहकारी बैंक के सीईओ श्री पीएन यादव, उप पंजीयक सहकारिता श्री सुधीर कैथवास एवं प्रभारी डीएसओ श्री सुनील बोहित उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!