Spread the love

आष्टा । जब से आईपीएल शुरू हुआ तभी से लगातार खबरे आ रही थी की आष्टा में आईपीएल का सट्टा जोर शोर से चल रहा है। मैच शुरू होते ही यह खेल शुरू हो जाता था। आखिरकार आष्टा पुलिस का आज दाव लग ही गया।

आज रात्रि में योजना बना कर एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में टीआई रविन्द्र यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापा मार कर यहा से आईपीएल का सट्टा खाने वाले दो सटोरियों को दबोचा।

मोके से लेपटॉप,मोबाईल आदि जप्त किये है। देर रात्रि में पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति अनुसार पुलिस थाना आष्टा द्वारा आईपीएल पर सट्टा चला रहे सटोरिये के ठिकाने जगमालपुरा आष्टा स्थित सटोरिये के खेत पर बने् मकान पर दबिश दी। यहा से 02 लैपटाप व 10 मोबाइल फोन सहित लाखो रूपये के सट्टे का हिसाब किताब जप्त किया गया ।


पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए है कि जुआ-सट्टा चलाने वालो पर प्रभावी कार्यवाही की जावें ।इसी के तारतम्य मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा निम्नलिखित कार्यवाहीयाँ की गई।


दिनांक 26.03.2024 को दौराने कस्बा भ्रमण जरिये मुखबीर सूचना मिली की जगमालपुरा के जंगल मे महेश कुशवाह के घऱ की पहली मंजील पर दो व्यक्ति लेपटाप तथा मोबाइल कि मदद से आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग्स व गुजरात टाईटन पर हार जीत का दाव लगाकर क्रिकेट सट्टा खेल रहे है।

जिस पर पुलिस टीम हमराह बल के तस्दीक हेतु बताये गये स्थान पर रवाना हुई जहा दो व्यक्ति ,दो लेपटाप,10 मोबाईल कि मदद से आईपीएल के चैन्नई सुपर किंग्स तथा गुजराज टाईटन के मैच पर हारजीत का दाव लगाकर सट्टा खेलते खिलाते हुए पाये गये ।जिनको पुलिस अभिरक्षा मे लिया जिनके कब्जे से 02 लैपटाप 10 मोबाइल फोन एवं लाखों रूपये के सट्टे का हिसाब व सट्टा सामग्री जप्त कर थाना आष्टा मे अपराध क्रमांक 161/2024 धारा 3/4,4(क) सट्टा एक्ट का कायम कर विवेचना में लेकर क्रर कार्यवाही की जा रही है ।


पकड़े गये आरोपी के नाम अनिल उर्फ अन्नू पिता कैलाश नारायण मेवाडा उम्र 38 साल नि. अंजनी नगर आष्टा एवं महेश कुशवाह पिता अमर सिह कुशवाह उम्र 40 साल निवासी इसाई अस्पताल के पास सेमनरी रोड आष्टा है। इस मिली बड़ी सफलता में


निरी.रविन्द्र यादव थाना प्रभारी आष्टा ,उपनिरीक्षक. -अजय जोझा , प्रधान आरक्षक- सुरेश परमार आरक्षक- हरिभजन मेवाडा,विनोद परमार.सुभम मेवाडा, राहुल,.अमन,धीरज ,गुलाब सैनिक- कमल परमार, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी चित्र फाइल

error: Content is protected !!