आष्टा । आज शाम को आष्टा शुजालपुर रोड पर काजीखेड़ी जोड़ के पास आष्टा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गुराडिया रूपचंद से एक नुक्ते के कार्यक्रम में भाग लेने करीब 25 से 30 लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर ग्राम सुलखेड़ी जा रहे थे ।
तभी शुजालपुर की ओर से आ रहे एक डंपर ने सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी । दोनों वाहनों की टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गये । टक्कर मारने वाला डंपर भी खंती में पलट गया ।
इस घटना में ट्रैक्टर ट्राली में सवार लगभग सभी ग्रामीण जिनकी संख्या दो दर्जन से अधिक बताई गई सभी घायल हो गए । इसमें लगभग 18 लोगों को अधिक चोट आने के कारण उनका सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया।
आष्टा एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी अनुसार उक्त दुर्घटना में 18 ग्रामीण घायल है तथा 8 से 10 लोगों को जो अति गंभीर थे उन्हें जिला चिकित्सालय सीहोर एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया है । तथा इसमें एक महिला पांचू बाई की मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पार्वती थाना प्रभारी श्री चिन्मय मिश्रा सादल बल के मौके पर पहुंचे एवं तत्काल विभिन्न साधनों से एवं एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा भेजा गया ।
घटना की सूचना लगते ही एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा, एसडीओपी आकाश अमलकर, बीएमओ डॉ जीडी सोनी
आष्टा थाना प्रभारी गिरीश दुबे, पर्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा सहित राजस्व,स्वास्थ एवं पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी सिविल अस्पताल पहुंच गए।
आष्टा अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जो अति गंभीर थे उन्हें सीहोर रेफर किया गया । सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आष्टा अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार घायलों के नाम युवराज, सीमा बाई, देवकरण,रामचन्द्र, पुत्तन बाई,कुंताबाई, कृष्णाबाई, ललित, संजूबाई,
जयकुंवर, रेखाबाई, सुगन बाई, जयकुंवर, नगीना बाई श्यामूबाई, छमिया बाई सभी जाति मेवाड़ा निवासी गुराडिया रूपचंद बताए गए है । इसमें घायलों की संख्या और बढ़ सकती है