Spread the love

आष्टा । सोमवार दोपहर रेंजर राजेश चौहान को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध सतकट लकड़ी से भरा एक ट्रक मालीखेड़ी रोड़ से आष्टा की ओर आ रहा है। जिसके पश्चात रेंजर श्री चोहान द्वारा डिप्टी रेंजर शैलेष कुमार सिंह एवं उनकी टीम को तत्काल उक्त ट्रक के सम्बंध में सूचित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये ।

जिसके बाद ग्राम मालीखेड़ी रोड़ पर वन विभाग की टीम द्वारा उक्त ट्रक का इंतजार किया एवं मुखबिर के बताये अनुसार ट्रक मालीखेड़ी रोड़ से आता दिखाई दिया । जिसको रोककर वाहन की तिरपाल हटाई गयी तो सतकट लकड़ी से भरा पाया गया । जिसके सम्बंध में ट्रक ड्राईवर से वैध दस्तावेज़ चाहे गये परंतु उसके पास उक्त लकड़ी परिवहन हेतु कोई वैध दस्तावेज़ नहीं मिले ।

जिसके बाद उक्त लकड़ी से भरे ट्रक को जप्त किया गया। रेंजर राजेश चोहान द्वारा बताया गया कि वन विभाग द्वारा एक अशोक लेलेंड ट्रक से सतकट चिरान लकड़ी 327 नग 9.725 घ.मी. जप्त की गयी है । उक्त लकड़ी के परिवहन हेतु ड्रायवर सलमान आ0 लल्लू खाॅ निवासी जुम्मापुरा आष्टा के पास किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज़ नहीं पाये गये ।

जिसके बाद आरोपी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 24654/13 दिनांक 25.03.2024 पंजीबद्ध किया गया। वन विभाग को मिली इस सफलता में डिप्टी रेंजर शैलेश कुमार सिंह, वनरक्षक राहुल सिंह परमार, फेसल बर्नी, नितेश पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You missed

error: Content is protected !!