आष्टा। नगरपालिका परिषद का साधारण सम्मेलन नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खां, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना तथा पार्षदों की विशेष उपस्थिति में नगरपालिका के परिषद हाल में संपन्न हुआ। जिसमें परिषद ने नगर विकास के लगभग दो दर्जन बिंदुओं को सर्वसम्मति से पारित कर नगर के सर्वांगिण विकास में अपना सहयोग प्रदान किया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद द्वारा सर्वसम्मति से नगर विकास का मेप पंजीयकृत वास्तुविद्् से तैयार करवाए जाने पर अपनी मुहर लगाई, वहीं अन्नपूर्णा माता मंदिर के सामने प्रस्तावित स्थल पर दुकान निर्माण की प्राप्त निविदा दरों को स्वीकृत किया।
पुराने भोपाल इंदौर मुख्य रोड़ फायर स्टेशन के समीप निर्मित नगरपालिका की दुकानों के ऊपर दुकान निर्माण, गीता भवन निर्माण हेतु निःशुल्क भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाने पर भी अपनी सहमति व्यक्त की।
परिषद द्वारा नगर में स्थित क्षतिग्रस्त रोड़ों पर डामरीकरण कार्य, सीसी रोड़, सीसी रेनेवल कोट, पेबर्स ब्लाॅक, नाला एवं नाली निर्माण कार्य शीघ्र करवाने पर विचार विमर्श कर स्वीकृत किया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने यह भी बताया कि परिषद के सम्मेलन में नगर विकास के 21 प्रस्ताव रखें थे,
जिनमें से सभी प्रस्तावों पर परिषद ने अपनी सर्वसहमति दी, एक प्रस्ताव जो माखन कुशवाह के बाड़े के पास स्थित शासकीय गोया की भूमि खसरा क्रमांक 359(5) रकबा 0.534 हेक्टेयर भूमि को शासन से आवंटित कराकर उक्त भूमि को अतिक्रमण से बचाने के उद्देश्य से सार्वजनिक व नगरवासियों के मनोरंजन की दृष्टि से पार्क का विकास कार्य कराया जाना था, उक्त प्रस्ताव को वोटिंग के माध्यम से पारित किया गया।
अब आॅनलाईन होंगे नामांतरण – सीएमओ राजेश सक्सेना ने यह भी बताया कि परिषद द्वारा नगर के नागरिकों को सुविधा हो इसके लिए नामांतरण प्रक्रिया को ई-नगरपालिका पोर्टल के माध्यम से आॅनलाईन करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया।
बगैर नामांतरण एवं भवन निर्माण अनुमति वाली संपत्तियों का सर्वे कराकर शासन के प्रचलित नियम अनुसार कम्पाउंडिंग के आधार पर अनुमति प्रदान करना, नगर के विभिन्न वार्डो में स्थित आवास काॅलोनी के संपत्तियों एवं भूखंडों पर शासन के प्रचलित नियमानुसार संपत्ति कर अधिरोपित को भी हरी झंडी दिखाई है।
वर्षो पुरानी समस्या का होगा स्थायी समाधान – बारिश के दौरान बुधवारा में जल भराव की गंभीर समस्या का निराकरण करने के लिए परिषद ने सर्वसम्मति से वार्ड क्रमांक 11, 12, 17 एवं 18 के मध्य आने वाले जलभराव क्षैत्र पर अंडरग्राउंड आरसीसी नाला निर्माण करवाने के लिए शासन से विशेष निधि की मांग करने संबंधी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया है। राशि प्राप्त होने पर उक्त स्थल पर अंडरग्राउंड नाला निर्मित होगा, जिससे नगर की वर्षो पुरानी समस्या का स्थायी समाधान होगा।
पुरानी सब्जी मंडी दुकानों पर बनेगा ई-पुस्तकालय – परिषद के साधारण सम्मेलन में शिक्षा का ध्यान रखते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा द्वारा पुरानी सब्जी मंडी स्थित नपा की दुकानों के ऊपर ई-पुस्तकालय का निर्माण करने संबंधी महत्वपूर्ण प्रस्ताव को परिषद द्वारा पारित करवाया है। वहीं अवैध नल कनेक्शन का नियमितीकरण करने, साप्ताहिक पशु-बाजार शहर से बाहर लगाए जाने, मजदूरों की सुविधा के लिए हाॅकर्स जाॅन का निर्माण करने सहित अन्य नगर विकास के प्रस्ताव को परिषद ने सर्वसम्मति से पारित किया।
बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, उपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खां, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, पार्षदगण डाॅ. सलीम, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, राशिदा अनवार हुसैन, मेहमूद अंसारी, आरती नामदेव, तस्कीन बी, नूरजहां, जाहिद गुड्डू, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा,
अंजनी चैरसिया सहित नपा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे। बैठक के अंत में वार्ड क्रमांक 17 की पार्षद अंजनी चैरसिया के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बनने एवं वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद राजकुमार मालवीय के परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर नपाध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
“एक प्रस्ताव पर भाजपा के पार्षदों ने दिया कांग्रेस का साथ,भाजपा पार्षदों ने संगठन को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की”
आज परिषद की बैठक में एक प्रस्ताव जो वार्ड 17 में माखन कुशवाह के बाड़े के पास स्थित शासकीय गोया की भूमि खसरा क्रमांक 359(5) रकबा 0.534 हेक्टेयर भूमि को शासन से आवंटित कराकर उक्त भूमि को अतिक्रमण से बचाने के उद्देश्य से सार्वजनिक व नगरवासियों के मनोरंजन की दृष्टि से पार्क का विकास कार्य कराया जाना था,उक्त प्रस्ताव को वोटिंग के माध्यम से पारित तो किया गया।
लेकिन भाजपा के बहुमत वाली परिषद में आज इस प्रस्ताव पर भाजपा के तीन पार्षदों ने वोटिंग में भाजपा के पक्ष में वोट करना था लेकिन उन्होंने भाजपा के साथ गद्दारी कर वोटिंग कांग्रेस के समर्थन में किया उसके कारण भाजपा को करारा झटका लगा है। बैठक के बाद सोशल मीडिया पर भाजपा पार्षदों ने इसे गद्दार पार्षदों पर संगठन द्वारा कार्यवाही की मांग उठने लगी है। भाजपा पार्षदों ने इसकी शिकायत विधायक से की है।