Spread the love

सीहोर । लोकसभा चुनाव के निमित्त शनिवार को सीहोर में संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भोपाल-सीहोर लोकसभा के प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल में अनेकों ऐसी उपलब्धियां हैं, जिन्हें जनता तक हमें पहुंचाना है। इन उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए घर-घर संपर्क करने के साथ सोशल मीडिया का सहारा भी लेना चाहिए।

सरकार की उपलब्धियां जनता को बताकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने प्राण-प्रण से जुट जाएं। हमारी पहचान भाजपा कार्यकर्ता के रूप में है, हमें मिले काम को हमें सौ प्रतिशत पूर्ण करना है। कार्य की स्पष्टता होने पर पूर्णातया सक्रियता से पूर्व योजना बनाकर संयोजन किया जाए तभी यह संभव होगा।

आलोक शर्मा ने कहा कि वर्तमान में पूरे देश में जिस प्रकार का माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बना है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी योजनाएं जिसमें गरीब कल्याण और विकासशील योजनाओं ने सभी का दिल जीता है। इन सभी योजनाओं की जानकारी हमें घर-घर पहुंचाना चाहिए। तभी हमें प्रधानमंत्री जी के संकल्पों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। विधायक स्वदेश राय ने कहा कि भारत हमेशा से ही विश्व गुरु रहा है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है। भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि मोदी जी के संकल्प को पूरा करने के लिए घर घर मोहल्ले मोहल्ले जाएं और भाजपा के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके इस बात को सुनिश्चित करें। नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो निश्चित ही भारत और नई ऊंचाइयों को छूएगा।

जिलाध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने जिले के पदाधिकारियों एवं विविध आयामों से जुड़े दायित्ववान कार्यकर्ताओं से चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत से पार्टी को जिताने के लिए कार्य करने का आह्वान किया। पूर्व सांसद आलोक संजर ने कहा कि आज भाजपा पूरे देश में छाई हुई है और जो बेइमान हैं वह जेल जा रहे हैं। वर्षों के संघर्ष के बाद, साधु-संतों और राम भक्तों के बलिदान के बाद हम बड़ी लड़ाई जीते हैं।

भगवान राम अपने भव्य और दिव्य मन्दिर में विराजमान हुए हैं। पूरा देश राममय हो गया है। दुनियां की निगाहें हमारे लोकतंत्र के महापर्व पर लगी हैं। आप सब लोकसभा चुनाव में पार्टी के संकल्प को पूरा करने के लिए एकजुट हो जाइए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जब मध्यप्रदेश की ओर से 29 कमल पुष्पों की माला अर्पित हो तो उसमें सबसे बड़ी जीत भोपाल लोकसभा सीट की हो, ये हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की कार्यक्रम में सीहोर जिलाध्यक्ष श्री रवि मालवीय, लोकसभा संयोजक पूर्व सांसद श्री आलोक संजर, विधायक श्री स्वदेश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सीताराम यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सत्यार्थ प्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ नेता नरेश मेवाडा, सन्नी महाराज, राजेश राठौर, मांगीलाल मंझेडा सहित बड़ी संख्या जिला, मोर्चा-प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!