आष्टा । आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर,सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय,जिला महामंत्री श्री धारासिंह पटेल ने आज भोपाल में महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल से भेंट कर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिको की ओर से स्वागत कर पुष्प गुच्छ भेंट किया। शिष्टाचार भेंट के दौरान विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा विधानसभा वासियों की विभिन्न समस्याओं से महामहिम राज्यपाल को अवगत
कराया एवं क्षेत्र के वन से राजस्व ग्राम के ग्रामीणों के पट्टा धारियों के पट्टो का वितरण कार्यक्रम में पधारने एवं आपके ही कर कमलों से पट्टे वितरण करने के लिये समय प्रदान करने का निवेदन किया।
विधायक ने जानकारी दी कि उक्त पट्टा वितरण कार्यक्रम सिद्धिकगंज में रखना चाहते है। आप पधारकर आष्टा क्षेत्रवासियों को गौरांवित करें । महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने अपनी सहमति जताई एवम जल्द समय,कार्यक्रम का आश्वासन दिया।