Spread the love

आष्टा। नगर में बिगड़ती सफाई व्यवस्था व बार-बार बैठक आहूत कर दिए गए निर्देशों के बाद भी सफाई कर्मचारियों में सफाई कार्य के प्रति लापरवाही ही सामने आने के तारतम्य में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति में आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा एवं जमादारों की बैठक नपा के सभाकक्ष में आयोजित की ।

बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने आज सख्त लहजे में सभी को अंतिम चेतावनी देकर निर्देशित किया कि नगर में सफाई व्यवस्था धीरे-धीरे दयनीय स्थिति में आ रही है ।आप लोगों को अनेकों बार बैठक लेकर समझाईश दी गई,किंतु आपके द्वारा अपने कार्य के प्रति कोई सुधार नही किया गया।

ये अभी का चित्र नगर के हृदय स्थल बड़ा बाजार का है

नपाध्यक्ष के निर्देश के बावजूद भी एक बार ही रात्रिकालीन सफाई का कार्य कर इतिश्री कर ली गई। आप अपने सफाई मित्रों को साधकर निश्चित करे कि एक घंटा रात्रिकालीन सफाई संपूर्ण नगर में हो सकें। श्री सक्सेना ने यह भी निर्देश दिए कि आप लोगों को जो निर्देश समय-समय पर दिए जाते है उसका पालन नही करना आप लोगों ने अपनी कार्यप्रणाली में शामिल कर लिया है ।

ये ढेर पुराना पोस्ट आफिस रोड पर पड़ा है..

जिसे सुधारा जाए। इस बैठक के माध्यम से आपको अंतिम बार चेतावनी देकर मौका दिया जाता है कि आप अपने कार्य के प्रति गंभीर होकर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए। बैठक में स्वच्छता निरीक्षक ने एक ट्रेक्टर की कमी को बताया, जिस पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सीएमओ श्री सक्सेना को ट्रेक्टर एवं ट्राली क्रय करने हेतु कहा गया।

नगर के प्रमुख चौराहों पर एवं जहां कचरा अड्डी नगरपालिका द्वारा बनाई गई है उन स्थानों पर ट्राली खड़ी कर उसमें कचरा संग्रहण करने पर भी विचार हुआ। ऐसा करने से कचरा अन्यत्र इधर-उधर नही फैलेगा साथ ही गौवंश भी कचरे के सेवन से दूर रहेंगे। वहीं कचरा अड्डी के कारण जो गंदगी होती थी वह भी नही होगी।

बैठक में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना, पार्षदगण रवि शर्मा, डाॅ. सलीम खान, कालू भट्ट, तारा कटारिया, विशाल चैरसिया, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, स्वच्छता निरीक्षक विनोद सांगते, उपयंत्री आदित्य तलनीकर, सुभाष सिसौदिया, दरोगा राजेश घेंघट, अमरदीप सांगते, जमादारगण पप्पू खरे, विनोद रतिराम, सुनील सांगते आदि मौजूद थे।

You missed

error: Content is protected !!